महेशखूंट के शत्रुजीत मैन ऑफ द मैच
प्रेम सिंह आर्यन बने मैन ऑफ द सीरीज
मानसी: सरदार पटेल मैदान चैधा में चल रहे एसएनएस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फानइल में महेशरखूंट की टीम ने खगड़िया कोसी क्रिकेट क्लब को 87 रनों से हरा कर कप पर कब्जा जमा लिया. मैच का उदघाटन व पुरस्कार वितरण खगड़िया के नगर सभापति मनोहर यादव ने किया. वहीं मैच में मैन ऑफ द सीरीज प्रेम सिंह आर्यन को दिया गया. आर्यन ने 66 गेंद पर 193 रन बनाये व दस विकेट झटके. मैन ऑफ द मैच महेशखूंट के खिलाड़ी शत्रुजीत को दिया गया. मौके पर आयोजक पूर्व प्रधानाध्यापिका गीता कुमारी, कोषाध्यक्ष महेश कुमार, सचिव पंकज कुमार, अध्यक्ष संतोष कुमार, प्रमोद पासवान, रवि झा सुधीर पासवान, संजय, मनोज आदि उपस्थित थे. डॉ एचवी मित्र व अमोल कुमार ने अंपायरिंग की. सुबोध व राकेश स्कोरर थे.