भागलपुर : बुधवार को भागलपुर, जमुई, पूर्णिया, अररिया व खगड़िया में जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ. जमुई व पूर्णिया में अध्यक्ष निर्विरोध चुन लिये गये जबकि अररिया व भागलपुर में चुनाव के बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के नाम की घोषणा हुई.
जमुई में मंत्री विजय प्रकाश की पत्नी विनीता कुमारी निर्विरोध चुनी गयी जबकि जुबैदा खातून ने पूर्व जिप अध्यक्ष राजेंद्र यादव को एक मत से पराजित कर जिप उपाध्यक्ष की कुरसी पर कब्जा जमाया. पूर्णिया में क्रांति देवी निर्विरोध अध्यक्ष बनीं तो चुनाव के बाद जिप उपाध्यक्ष पद पर छोटू सिंह विजयी घोषित हुए.
अररिया में आफताब अजीम उर्फ पप्पू ने अपने प्रतिद्वंद्वी उषा देवी को पराजित कर दूसरी बार अध्यक्ष की कुरसी पर कब्जा जमाया. जबकि पहली बार जिला परिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित होने वाली जुगनू परवीन ने नीलम देवी को बड़े अंतर से पराजित कर जिला परिषद उपाध्यक्ष का पद पाया. भागलपुर में टुनटुन साह व शिव मंडल के बीच अध्यक्ष पद के लिए टक्कर हुई. टुनटुन ने तीन मत से जीत दर्ज कर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया तो उपाध्यक्ष पद पर आरती देवी ने अशोक आलोक को तीन मत से पराजित किया. खगड़िया में जिला परिषद अध्यक्ष पद पर कुमारी श्वेता भारती चुनी गयीं. जबकि मिथिलेश कुमार उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए.
खगड़िया प्रतिनिधि के अनुसार खगड़िया में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 8 से निर्वाचित जिला परिषद सदस्य कुमारी श्वेता भारती अध्यक्ष पद के लिए तथा जिला परिषद क्षेत्र संख्या 9 के सदस्य मिथलेश कुमार उपाध्यक्ष पद पर विजयी हुए. गुप्त तरीके से हुए मतदान में श्वेता भारती को 12 वोट मिले, वहीं इनके प्रतिद्वंदी प्रियदर्शना कुमारी को मात्र 6 वोट प्राप्त हुए. इस तरह श्रीमती भारती 6 वोट से
विजयी हुई.
अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद उपाध्यक्ष के पद का चुनाव हुआ. इसमें मिथिलेश कुमार को जहां 10 वोट मिले, वहीं, श्री निराला को 7 वोट प्राप्त हुए. 1 वोट रद्द कर दिया गया. उपाध्यक्ष के पद पर मिथिलेश कुमार 3 वोट से विजयी हुए.
पूर्णिया प्रतिनिधि के अनुसार जिप अध्यक्ष क्रांति देवी तो उपाध्यक्ष पद पर नीरज कुमार उर्फ छोटू सिंह ने कब्जा जमाया. अध्यक्ष पद पर क्रांति देवी का निर्विरोध चयन हुआ. उपाध्यक्ष पद के लिए नीरज उर्फ छोटू सिंह व राकेश उर्फ बंटी यादव के बीच मुकाबला हुआ. नीरज को 24 जबकि बंटी यादव को 10 वोट मिले. इसके बाद छोटू सिंह 14 मतों से विजयी घोषित किये गये.
अररिया प्रतिनिधि के अनुसार अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आफताब अजीम को 30 मतों में से 17 मत मिले, जबकि उषा देवी को 11 वोट प्राप्त हुए. दो मत अमान्य घोषित कर दिये गये. इसके बाद तेरह मत से आफताब विजयी घोषित किये गये. उपाध्यक्ष पद पर पूर्व प्रमुख अब्दुल हन्नान की पत्नी जुगनू परवीन व भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह उर्फ बबन सिंह के बीच मुकाबला हुआ. जुगनू को 24 मत मिले जबकि नीलम देवी को मात्र छह वोट मिले.
जमुई प्रतिनिधि के अनुसार जिला परिषद अध्यक्ष के पद पर विनीता कुमारी निर्विरोध निर्वाचित हुईं और उपाध्यक्ष के पद पर जुबैदा खातून को निर्वाचित घोषित किया गया. एक मात्र नामांकन दाखिल होने के कारण विनीता कुमारी को जिला परिषद अध्यक्ष के लिए निर्वाचित घोषित किया गया. वहीं जिला परिषद उपाध्यक्ष के लिए मतगणना के पश्चात जुबैदा खातून को नौ व राजेंद्र यादव को आठ मत मिले और तीन मत को अवैध घोषित किया गया. जिलाधिकारी ने जुबैदा खातून को उपाध्यक्ष के पद पर एक मत से निर्वाचित घोषित किया.