17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेशखूंट में लिया नामांकन अब अलौली से देंगे परीक्षा

गड़बड़ी . एफलिएशन रद्द होने के बाद भी लिया नामांकन इंटर टॉपर घोटाले में मचे बवाल के बीच खगड़िया के एक कॉलेज में बिना एफलिएशन के ही 1535 छात्रों के स्नातक में एडमिशन के खेल के खुलासे बाद हायतौबा मची हुई है. राज्य सरकार ने वर्ष 2015 में ही महेशखूंट के शारदा गिरधारी केसरी कॉलेज […]

गड़बड़ी . एफलिएशन रद्द होने के बाद भी लिया नामांकन

इंटर टॉपर घोटाले में मचे बवाल के बीच खगड़िया के एक कॉलेज में बिना एफलिएशन के ही 1535 छात्रों के स्नातक में एडमिशन के खेल के खुलासे बाद हायतौबा मची हुई है. राज्य सरकार ने वर्ष 2015 में ही महेशखूंट के शारदा गिरधारी केसरी कॉलेज का एफलिएशन रद्द कर दिया गया है लेकिन कॉलेज प्रशासन ने सत्र 2015-16 में स्नातक प्रतिष्ठा विषय के लिये 1535 छात्रों का नामांकन ले लिया. अब फार्म भरने में पेंच फंसने के बाद छात्रों के भविष्य को देखते हुए तिलकामांझी विवि प्रशासन ने अलौली के सोनिहार कॉलेज से टैगिंग कर परीक्षा देने की अनुमति दे दी है. लेकिन इन सारे घटनाक्रमों से खगड़िया के कॉलेज में चल रहे कारनामे सामने आने के बाद शिक्षा व्यवस्था की पोल जरूर खुल गयी है.
खगड़िया : उच्च शिक्षा के बदतर हालात का ताजा मामला खगड़िया में सामने आया है. एडमिशन, फार्म भराई, परीक्षा फिर रिजल्ट में झूल रही उच्च शिक्षा व्यवस्था के बीच से पढ़ाई गायब हो गयी है. बिना पढ़ाई के ही डिग्री के चल रहे खेल के बीच राज्य सरकार से बिना संबंधन के ही महेशखूंट के शारदा गिरधारी केसरी कॉलेज में 1535 छात्रों के एडमिशन के खुलासा बाद सब सन्न हैं. जुलाई 2015 में ही इस कॉलेज का संबंधन को राज्य सरकार ने अस्वीकृत कर दिया है
लेकिन फिर भी नियम को ताक पर रख कर छात्रों का एडमिशन ले लिया गया . रजिस्ट्रेशन में पेंच फंसने के बाद शारदा गिरधारी कॉलेज प्रशासन के छात्रों को अलौली के सोनिहार कॉलेज से टैगिंग करने का फैसला किया गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि ये कैसी शिक्षा व्यवस्था? महेशखूंट में एडमिशन और अलौली से परीक्षा देने से हासिल डिग्री कितनी कारगर साबित होगी? क्या छात्रों का भविष्य सुरक्षित माना जा सकता है? इधर, बिना एफलिएशन (संबंधन) के ही छात्रों के एडमिशन को तिलकामांझी विवि प्रशासन ने भी गलत माना है. विवि के प्रतिकुलपति प्रो़ एके राय ने साफ कर दिया है कि अगले सत्र से एडमिशन लेने पर
तिलकामांझी प्रशासन को कोई जवाबदेही नहीं होगी. ऐसे में कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई पर संकट मंडराने लगा है.
सरकार के संयुक्त सचिव के पत्र पर एक नजर : बिहार सरकार के संयुक्त सचिव ने जुलाई 2015 को तिलकामांझी विवि भागलपुर को पत्र भेज कर शारदा गिरधारी केसरी महाविद्यालय महेशखूंट को कला संकाय में प्रतिष्ठा स्तर तक संबंधन के प्रस्ताव को अस्वीकृत किये जाने की जानकारी दे दी. पत्र में कहा गया है कि महाविद्यालय के पास देहाती क्षेत्र के हिसाब से पर्याप्त भूमि नहीं है. विश्वविद्यालय के सुरक्षित कोष में निर्धारित से कम रकम जमा है.
साथ ही महाविद्यालय में विगत तीन वर्षों के उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं की संख्या अप्राप्त है. इसके अतिरिक्त राज्यपाल सचिवालय द्वारा निर्गत परिनियम में अंकित शर्तों के अधीन आवश्यक प्रस्ताव विवि से अप्राप्त है. ऐसी स्थिति में शारदा गिरधारी महाविद्यालय महेशखूंट के संबंधन के प्रस्ताव को अस्वीकृत किया जाता है. संयुक्त सचिव ने कहा है कि सभी वांछित प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए संबंधन का प्रस्ताव पुन: उपलब्ध कराया जा सकता है. लेकिन अभी तक संबंधन की कार्रवाई पूरी नहीं हो पायी है.
तिलकामांझी विवि भागलपुर के परीक्षा नियंत्रक का पत्र : बिना संबंधन के ही स्नातक प्रतिष्ठा विषय में 1535 छात्रों का सत्र 2015-16 में नामांकन तो कॉलेज प्रशासन ने कर लिया लेकिन पंजीयन के लिये पेंच फंसने के बाद शारदा गिरधारी केसरी कॉलेज महेशखूंट के प्राचार्य ने तिलकामांझी विवि का दरवाजा खटखटाया. प्राचार्य के आवेदन के आलोक में तिलकामांझी विवि के परीक्षा नियत्रंक ने पत्र लिख कर कहा है कि महाविद्यालय के संबंधन के संबंध में राज्य सरकार ने कुछ बिंदुओं पर आपत्ति की है. सरकार से पत्र आने के पूर्व ही उक्त कॉलेज में नामाकंन हो चुका है. विश्वविद्यालय पदाधिकारियों के निर्णय के आलोक में छात्रों के भविष्य को देखते हुए नामांकित छात्रों को किसी अंगीभूत या संबंधन वाले महाविद्यालय से टैगिंग करा कर पंजीयन प्रपत्र एवं शुल्क जमा करने का आदेश दिया जा सकता है.
वर्ष 2015 में रद्द हुआ स्नातक में छात्रों का ले लिया नामांकन
जल्द ही संबंधन प्राप्त कर लेंगे : चेयरपर्सन
यह सच है कि राज्य सरकार ने शारदा गिरधारी कॉलेज के संबंधन (एफलिएशन) के प्रस्ताव को राज्य सरकार ने अस्वीकृत कर दिया है. सत्र 2015-16 में स्नातक में नामांकित 1535 छात्रों को अलौली के कॉलेज से टैगिंग कर दिया गया है. साजिश के तहत कॉलेज को बदनाम किया जा रहा है. जल्द ही कॉलेज का संबंधन प्राप्त कर लिया जायेगा.
रणधीर केसरी, चेयरपर्सन, कॉलेज ट्रस्ट
बिना एफलिएशन के ही नामांकन लेने के बाद परीक्षा फार्म भरने में फंसा पेंच, अब अलौली के सोनिहार कॉलेज से देंगे परीक्षा
1535 छात्रों के भविष्य को देखते हुए तिलकामांझी विवि प्रशासन ने अलौली के सोनिहार कॉलेज से फार्म भरने को दी अनुमति
अगले सत्र से शारदा गिरधारी केसरी कॉलेज में छात्रों के नामांकन पर लग सकती है रोक, विवि प्रशासन ने दिये संकेत
प्रोवीसी ने कहा, बिना एफलिएशन के एडमिशन लेने पर विवि नहीं लेगी जिम्मेवारी
बिना एफलिएशन नहीं लेना चाहिये नामांकन : प्रोवीसी
महेशखूंट स्थित शारदा गिरधारी कॉलेज का एफलिएशन राज्य सरकार ने जुलाई 2015 में रद कर दिया है. लेकिन कॉलेज में स्नातक प्रतिष्ठा में नामांकित 1535 छात्रों के भविष्य को देखते हुए अलौली के सोनिहार कॉलेज से टैगिग करने की अनुमति दी गयी है. आगे से नामांकन लेने पर भागलपुर विश्वविद्यालय की कोई जवाबदेही नहीं होगी. बिना एफलिएशन के कॉलेज प्रशासन को एडमिशन नहीं लेना चाहिये.
प्रो अवध किशोर राय, प्रोवीसी, तिलकामांझी विवि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें