29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अघोषित स्टैंड से लग रहे जाम

प्रशासन का नहीं है ध्यान शहर के अधिकांश चौक चौराहों पर अवैध रूप से स्टैंड , बस स्टैंड संचालन जाम का मुख्य कारण है. अवैध रूप से टेम्पों स्टैंड, बस स्टैंड संचालित करने वाले माफिया मालामाल हो रहे हैं. खगड़िया : शहर के अधिकांश चौक चौराहों पर अवैध रूप से स्टैंड , बस स्टैंड संचालन […]

प्रशासन का नहीं है ध्यान

शहर के अधिकांश चौक चौराहों पर अवैध रूप से स्टैंड , बस स्टैंड संचालन जाम का मुख्य कारण है. अवैध रूप से टेम्पों स्टैंड, बस स्टैंड संचालित करने वाले माफिया मालामाल हो रहे हैं.
खगड़िया : शहर के अधिकांश चौक चौराहों पर अवैध रूप से स्टैंड , बस स्टैंड संचालन जाम का मुख्य कारण है. शहर सहित खरीदारी के लिये रोज आने वाले हजारों लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है. अवैध रूप से टेम्पों स्टैंड, बस स्टैंड संचालित करने वाले माफिया मालामाल हो रहे हैं. कई गुर्गे आस पास मंडराते नजर आते है. सुबह से शाम तक ही राजेन्द्र चौक, स्टैंड चौक, मालगोदाम रोड, बखरी बस स्टैंड, अस्पताल चौक तथा पटेल चौक पर आये दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. लेकिन संबंधित थाना क्षेत्र के थाना पुलिस भी कार्रवाई से परहेज कर रही है. शहर में जाम लगने से जिला प्रशासन के अधिकारी को भी दो चार होना पड़ता है. लेकिन स्थिति में कुछ खास सुधार नहीं हो रहा है.
उफ…..कब मिलेगा जाम से निजात : शहर में जाम की स्थिति से निजात दिलाने को जनता पुलिस प्रशासन की ओर टकटकी लगाये बैठे हैं. कभी कभार पुलिस प्रशासन की नींद खुलती है तो दो चार दिन ठीक-ठाक रहने के बाद फिर स्थिति जस की तस हो जा रहे हैं. शुक्रवार को दुर्गापुर गांव, मानसी प्रखंड के खुटिया गांव निवासी दरवेश महतो एवं डोमन साह ने कहा कि कब तक इस जाम से जूझना पड़ेगा? समझ में नहीं आता.
पुलिस प्रशासन की आंखों के सामने सड़क को अतिक्रमण कर व्यवसाय चल रहा है. सड़क पर वाहन चालक सवारी चढ़ाते और उतारते हैं. उतरने चढ़ने का कोई निर्धारित ठिकाना नहीं रहने के कारण जहां तहां वाहन खड़ा कर व्यवसाय किया जा रहा है.
शहर में सड़कों पर अवैध स्टैंड बना परेशानी का सबब
हृदय स्थली राजेन्द्र चौक भी रहता है जाम
कहते है व्याख्याता
कोसी महा विद्यालय के प्रो आनन्द कुमार, डॉ. एससी चन्देल, महिला कॉलेज की कार्यक्रम पदाधिकारी रेणूका कुमारी ने बताया कि शाम के समय नौकरी पेशा वाले लोग अपनी खरीदारी को लेकर जाते है लेकिन प्रतिदिन जाम लगने के भय से अपनी छोटी वाहन को यत्र तत्र लगाकर खरीदारी के लिए जाना पड़ता है. ऐसे में वाहन चोरी होने का भी डर लगा रहता है. जाम से निजात दिलाने के लिये सबसे पहले अतिक्रमण मुक्त सड़क बनाना होगा. इसके लिये जिला प्रशासन तथा संबंधित थानाध्यक्ष को आगे आना होगा तभी शहर अतिक्रमण मुक्त हो सकता है. इसके अलावा छोटे छोटे साग सब्जी व्यवसाय करने वाले के लिए दूसरे स्थान पर जगह को आवंटन करने की जरूरत है.
कहते एसडीओ
सदर अनुमंडल पदाधिकारी शिव कुमार सैव ने बताया कि शहर को जल्द ही अतिक्रमण से मुक्त कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण मुक्त को लेकर प्रशासनिक तैयारी जारी है. जल्द ही शहर में जाम से निजात दिलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें