हद है . डुमरी के उसराहा में फिर दो नावों के बीच हुई टक्कर
Advertisement
दर्जनों यात्री डूबने से बाल-बाल बचे
हद है . डुमरी के उसराहा में फिर दो नावों के बीच हुई टक्कर डुमरी के उसराहा घाट में गुरुवार को फिर दो नावों में टक्कर हो गयी. घटना दिन के ग्यारह बजे के करीब की है. हालांकि इसमें किसी भी तरह के जान माल की क्षति की खबर नहीं है. सिर्फ एक बाइक नाव […]
डुमरी के उसराहा घाट में गुरुवार को फिर दो नावों में टक्कर हो गयी. घटना दिन के ग्यारह बजे के करीब की है. हालांकि इसमें किसी भी तरह के जान माल की क्षति की खबर नहीं है. सिर्फ एक बाइक नाव से नदी में गिर गयी.
बेलदौर : डुमरी के उसराहा घाट में गुरुवार को फिर दो नावों में सीधी टक्कर हो गई. घटना दिन के ग्यारह बजे के करीब की है. हालांकि इसमें किसी भी नाव पर सवार यात्रियों के जान माल की क्षति की खबर नहीं है. सिर्फ एक बाइक के नाव से नदी में गिर जाने की खबर है. बताया जाता है नाव पर सवार प्राथमिक विद्यालय तेलिहार के शिक्षक जवाहर सिंह की बाइक टक्कर लगने से नदी में गिर गई.
जिसे की घटना के बाद नदी से निकाल लिया गया. जानकारी के मुताबिक सोनवर्षा घाट की ओर से बजरंग सहनी का नाव लगभग तीन दर्जन से ज्यादा यात्री एवं आधा दर्जन से ज्यादा बाइक को लेकर उसराहा घाट की ओर आ रही थी.जबकि उसराहा घाट से सोनेलाल सहनी का नाव लगभग दो दर्जन यात्री एवं आधा दर्जन से ज्यादा बाइक को लेकर सोनवर्षा घाट की ओर जा रही थी. इसी क्रम में वह उसराहा घाट के समीप टक्करा गई.
पानी कम रहने के कारण बड़ा हादसा नहीं हुआ. यह घटना ठीक वहीं हुई है, जहां बीते तीन जून को दो नाव टकराई थी. जिसमें एक बालक डूब गया था. जिसके शव की बरामदगी अब तक नहीं हो पाई है. घटना की जानकारी के बाद एसडीओ संतोष कुमार ने दुर्घटना में लिप्त दोनों नाव संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.
तीन दिनों से बंद सरकारी नाव को फिर से किया गया चालू : डुमरी पुल के उसराहा घाट समीप प्रशासन के मौखिक आदेश के बाद एनएच विभाग की ओर से चार नावों का महज सोमवार को ही परिचालन संभव हो पाया था. जबकि मंगलवार से इस सेवा को बंद कर दिया गया था. जानकारी के अनुसार नौका टकराने की घटना के बाद एसडीओ ने इस घाट पर दस सरकारी नावों के परिचालन की घोषणा की थी.
जिसमें से चार एनएच एवं शेष अंचल प्रशासन के द्वारा चलाए जाने की बात बतायी गई थी. हलांकि गुरुवार को नाव टकराने की घटना के बाद आनन फानन में प्रशासन ने एनएच विभाग को नाव देने वाले नाविकों को भरपूर आश्वासन देकर नौका का परिचालन शुरू करवाया. लेकिन अब देखना है कि यह सेवा स्थाई है अथवा अस्थाई यह तो आने वाला समय बताएगा.
कहते हैं बीडीओ
बीडीओ अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि एनएच डिवीजन द्वारा चार नाव के परिचालन कराये जाने को लेकर जो तकनीकी अड़चने आ रही थी. उससे वरीय अधिकारियों को अवगत कराकर दूर कर लिया गया है. लोगों की परेशानी एवं सुरक्षा मानकों को देखते हुए गुरुवार से निजी नाव के परिचालन पर रोक लगाते हुए चारों सरकारी नाव को सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए परिचालन शुरू करवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि लोगों को नदी आर पार करने में परेशानी न हो इसके लिए नियमित रूप से सरकारी नाव का निरीक्षण किया जाएगा . सरकारी नाव की सेवा बहाल कराने पहुंचे एसडीओ संतोष कुमार ने नाव संचालकों को सेवा भाव से सरकारी नौका परिचालन करने की नसीहत देकर आवश्यक निर्देश दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement