खगड़िया: उच्च न्यायालय के निर्देश पर शुक्रवार को परमानंदपुर से कचहरी रोड तक अतिक्रमणकारियों से सड़क को मुक्त कराया गया. अभियान में शामिल सीओ प्रदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में जिला प्रशासन के निर्देश पर पहले दिन परमानंदपुर से कचहरी रोड व हॉस्पिटल रोड को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया. इसके बाद वीडियोग्राफी करायी गयी है. अब सड़क का अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
अगले दिन पटेल चौक तक अतिक्रमण हटाया जायेगा. इधर, जिला प्रशासन के रुख को देख कर फुटकर दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है. अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जेसीबी का भी प्रयोग किया गया. इस मौके पर चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष शशि कुमार, अंचल अमीन उदय कुमार, राजस्व कर्मचारी गंगा देवी सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे.