11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि 13 से 16 जून तक लेंगे शपथ

खगड़िया : पंचायत चुनाव में निर्वाचित मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं पंचों के शपथ ग्रहण समारोह की तिथिवार घोषणा कर दी गयी है. 13 जून को प्रखंड के पंचायत सरसवा, बुच्चा, तेलौंछ, पिपरा का शपथ ग्रहण समारोह होगा. वहीं 14 जून को रोहियार, ठुठ्ठी मोहनपुर, चौथम एवं पश्चिम बौरणय पंचायतों के निर्वाचित […]

खगड़िया : पंचायत चुनाव में निर्वाचित मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं पंचों के शपथ ग्रहण समारोह की तिथिवार घोषणा कर दी गयी है. 13 जून को प्रखंड के पंचायत सरसवा, बुच्चा, तेलौंछ, पिपरा का शपथ ग्रहण समारोह होगा. वहीं 14 जून को रोहियार, ठुठ्ठी मोहनपुर, चौथम एवं पश्चिम बौरणय पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधि शपथ ग्रहण करेंगे. घोषित क्रमवार तिथि के अंतर्गत 15 जून को हरदिया,

मूतौली मालपा, मध्य बौरणय एवं पूर्वी बौरणय के निर्वाचित प्रतिनिधि शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे. 16 जून को नीरपुर पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधि शपथ लेंगे. बुच्चा, सरसवा, ठुठ्ठी मोहनपुर, रोहियार, हरदिया, घुतौली मालपा, नीरपुर के निर्वाचित प्रतिनिधि शपथ लेंगे. इनको प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वयं सहायता भवन सह निर्वाचन कार्यालय में बीडीओ शपथ दिलायेंगे. वहीं पंचायत तेलौंछ, पिपरा, चौथम, पश्चिम बौरणय, मध्य बौरणय, पूर्वी बौरणय के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि को प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन में सीओ द्वारा शपथ दिलायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें