17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिसंबर में चालू होगा आरओबी

शहरवासियों की बरसों की आस दिसंबर में पूरी होने वाली है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस साल के अंत तक रेलवे ओवरब्रिज पर लोग आवाजाही करते नजर आयेंगे. इसके बाद खगड़िया शहर की सूरत बदली बदली नजर आयेगी. वाइ आकार के इस ओवरब्रिज का दिन रात काम चल रहा है. खगड़िया : रेलवे ओवरब्रिज […]

शहरवासियों की बरसों की आस दिसंबर में पूरी होने वाली है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस साल के अंत तक रेलवे ओवरब्रिज पर लोग आवाजाही करते नजर आयेंगे. इसके बाद खगड़िया शहर की सूरत बदली बदली नजर आयेगी. वाइ आकार के इस ओवरब्रिज का दिन रात काम चल रहा है.
खगड़िया : रेलवे ओवरब्रिज के चालू हो जाने के बाद खगड़िया शहर में आवागमन की रफ्तार बढ़ने की संभावना है. ओवरब्रिज बनने के बाद जाम से लेकर रेलवे लाइन पार करने की परेशानी भी समाप्त हो जायेगी.
निर्माण कर रही कंपनी के इंजीनियर नवल कुमार झा ने बताया कि करीब डेढ़ किलोमीटर क्षेत्रफल में फैले इस पुल में 39 पिलर होंगे. 59 फीट के 78 गार्डर इस ओवरब्रिज की मजबूती बेजोड़ बनायेगी. उन्होंने कहा कि निर्माण में कोई बाधा नहीं आये तो दिसंबर में काम पूरा हो जायेगा.
वाइ आकार का होगा ओवरब्रिज
वाइ आकार के ओवरब्रिज की खूबसूरती खगड़िया के सौंन्दर्य में चार चांद लगायेगा. डेढ़ किलोमीटर क्षेत्रफल के दायरे वाला यह ओवरब्रिज शहर के उत्तरी व दक्षिणी भाग को आपस में जोड़ेगा. शहर के उत्तरी भाग में स्थित समाहरणालय, गौशाला रोड व सोनमनकी को खगड़िया के उत्तरी भाग में पूर्वी केबिन ढाला होते ही राजेन्द्र चौक से जोड़ेगा. इससे खगड़िया शहर की सूरत बदली बदली नजर आयेगी. जाम से निजात दिलाने में ओवरब्रिज महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.
सदर अस्पताल की डगर होगी आसान
कई महीनों से आवागमन करने में हांफ रहे मरीजों व उनके परिजनों को ओवरब्रिज बन जाने के बाद सदर अस्पताल आने में होने वाली दिक्कत खत्म हो जायेगी. दिसंबर तक ओवरब्रिज निर्माण पूरा होने के बाद समाहरणालय, कोर्ट-कचहरी सहित अधिकांश सरकारी दफ्तर तक गाड़ियां सीधे फरार्टें भरेंगी. बता दें कि ओवरब्रिज निर्माण शुरू होने के बाद पूर्वी केबिन ढाला बंद कर दिये जाने के बाद शहर में आवागमन आसान नहीं रह गया है. अधिकांश सरकारी कार्यालय से लेकर सदर अस्पताल पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.
आरओबी चालू होने के बाद दो भागों में बंटे शहर का होगा सीधा संपर्क
ओवरब्रिज बन जाने के बाद लोगों की राह आसान होने वाली है. उत्तरी -दक्षिणी के झंझट से मुक्ति मिलने की उम्मीद में लोग इसके शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आने जाने के लिए रेलवे लाइन पार कर आने जाने के खतरों से जूझते लोगों को ओवरब्रिज बन जाने के बाद काफी राहत मिलने की उम्मीद है. ओवरब्रिज आंदोलन के अगुवा रहे सुभाष चन्द्र जोशी कहते हैं कि इसके बन जाने के बाद करीब दस हजार लोगों को सीधा फायदा होगा. समाहरणालय हो या सन्हौली या फिर मील रोड या बलुआही ऐसे दर्जनों मोहल्ले के लोगों को जाम से निजात मिलेगी.
लंबे सघर्ष के बाद शुरू हुआ निर्माण
खगड़िया : खगड़िया में रेल ओवरब्रिज का निर्माण आराम से शुरू नहीं हुआ है. इसके लिये काफी संघर्ष करना पड़ा है. युवा शक्ति ने इसे मुद्दा बनाते हुए लगातार धरना प्रशासन कर ओवरब्रिज निर्माण के लिए आवाज बुलंद की. संघर्ष के दिनों को याद करते हुए युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी ने बताया कि बार-बार छले जाने के बाद ओवरब्रिज निर्माण की ठोस पहल हुए बिना तब के जनप्रतिनिधियों को शहर में प्रवेश रोक कर आवाज बुलंद की गयी.
सांसद से लेकर दूसरे जनप्रतिनिधियों को विरोध तेज होते देख ओवरब्रिज निर्माण आंदोलन के समर्थन में आना पड़ा. कई दिनों तक धरना दिया गया. ओवरब्रिज निर्माण शुरू होने में शहर से लेकर गांवों के लोगों का योगदान है. सबों ने बढ़ चढ़कर सघर्ष में हिस्सा लिया, तब जाकर ओवरब्रिज निर्माण का सपना पूरा होने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें