21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी नहीं मिला शव

अनहोनी. शुक्रवार को कोसी नदी में दो नावों में हुई थी टक्कर कोसी नदी में हुई नौका दुर्घटना में लापता बालक के शव की बरामदगी को लेकर तैराकों द्वारा जाल से खोजबीन की गयी.घटना के दूसरे दिन भी बालक के शव की बरामदगी नहीं हो पायी. बेलदौर : डुमरी पुल के समीप कोसी नदी में […]

अनहोनी. शुक्रवार को कोसी नदी में दो नावों में हुई थी टक्कर

कोसी नदी में हुई नौका दुर्घटना में लापता बालक के शव की बरामदगी को लेकर तैराकों द्वारा जाल से खोजबीन की गयी.घटना के दूसरे दिन भी बालक के शव की बरामदगी नहीं हो पायी.
बेलदौर : डुमरी पुल के समीप कोसी नदी में हुई नौका दुर्घटना में लापता बालक के शव की बरामदगी को लेकर तैराकों द्वारा जाल से खोजबीन की गयी, लेकिन घटना के दूसरे दिन भी बालक के शव की बरामदगी नहीं हो पायी. एसडीआरएफ टीम द्वारा शव की बरामदगी नहीं हो पाने के बाद स्थानीय प्रशासन ने कुशल तैराकों को जुगाड़ तकनीक से नदी में लापता बालक के शव बरामदगी की जिम्मेवारी सौंपी.
जानकारी के अनुसार शनिवार को भी बीडीओ सह सीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने मछुवारों के सहयोग से उसराहा से लेकर इतमादी तक कोसी नदी में शव बरामदगी के लिए महाजाल फेंकवा कर बालक के शव की तलाश करवायी. लेकिन इसमें किसी तरह की सफलता अब तक नहीं मिल पायी है. ग्रामिणों ने बताया कि जब बालक के शव की बरामदगी के लिए अत्याधुनिक तकनीक से लैश एसडीआरएफ की टीम जब असफल हो गई तब अंचल प्रशासन इसे बरामद करने के लिए स्थानीय कुशल तैराकों को शव ढुंढने की जुगत में लगा दिया, इसमें अंचल प्रशासन सफल हो पाएगा अथवा नहीं यह तो आने वाले समय ही बता पाएगा. वही डुमरी घाट समीप घटना के दूसरे दिन एसडीओ के आश्वासन के बाद भी स्थिति में कुछ खास बदलाव नहीं आ पाया है ,महज छोटी नाव से हो रहे आवागमन ही बंद हुई इसके अलावा न तो सरकारी नाव का परिचालन ही शुरू हो पाया है न तो चिलचिलाती धूप में नाव खुलने की बाट जोह रहे लोगों की पेयजल संकट ही दूर हो पायी है. लोगों को नौका दुर्घटना के बाद अब नदी पार करने के दौरान सरकारी सुविधा मिलने की ओर ही टिकी हुई ताकि आवागमन संकटों से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत मिल सके .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें