Advertisement
टिकट जांच कर रहे रेल कर्मी को रेल पुलिस ने धमकाया
मोटरी वाले को पकड़ने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी, एसएस व प्रभारी रेल थानाध्यक्ष ने सुलझाया मामला चार दिन पहले भी टिकट जांच के दौरान इसी बात को लेकर रेलकर्मी से उलझ चुकी है खगड़िया रेल पुलिस बिना सामान बुक कराये बेटिकट चलने वाले मोटरी व फेरीवालों पर स्टेशन अधीक्षक ने कसा शिकंजा खगड़िया […]
मोटरी वाले को पकड़ने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी, एसएस व प्रभारी रेल थानाध्यक्ष ने सुलझाया मामला
चार दिन पहले भी टिकट जांच के दौरान इसी बात को लेकर रेलकर्मी से उलझ चुकी है खगड़िया रेल पुलिस
बिना सामान बुक कराये बेटिकट चलने वाले मोटरी व फेरीवालों पर स्टेशन अधीक्षक ने कसा शिकंजा
खगड़िया : रेलवे स्टेशन पर टिकट जांच कर रहे रेलकर्मी को रेल पुलिस के जवानों द्वारा धमकाने का मामला प्रकाश में आया है. वजह बेटिकट मोटरी-गठरी वालों तथा बिना बुक कराये सामानों व सौदा ले जाने का विवाद बताया जा रहा है. घटना गुरुवार की है. मामला तूल पकड़ता देख स्टेशन प्रबंधक प्रवीण कुमार व प्रभारी रेल थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने वार्ता कर मामले को सुलझाया.
इस संबंध में पीड़ित रेलकर्मी उमेश सिंह ने बताया कि आगे से ऐसा नहीं होने का आश्वासन दिया गया है. अगर फिर से इस तरह की घटना होती है तो उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत करेंगे. इधर, प्रभारी रेल थानाध्यक्ष ने जीआरपी जवानों द्वारा रेलकर्मियों को धमकाने जैसे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो इसी बात को ले टिकट जांच कर रहे रेलकर्मी को छोटे-छोटे सामानों को नहीं पकड़ने की सलाह दी गयी है.
मोटरी-गठरी वालों को नहीं पकड़ना है …
बताया जाता है कि हर दिन की तरह गुरुवार को भी खगड़िया रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर रेलकर्मी उमेश सिंह तैनात थे. ट्रेन आते ही बिना बुक कराये मोटरी-गठरी वाले की धर पकड़ की जा रही थी. इसी बीच आठ-दस की संख्या में रेल पुलिस के जवान आ धमके. आते ही रेल पुलिस के जवानों ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि मोटरी-गठरी वालों को नहीं पकड़ना है. इस पर उमेश सिंह ने कहा कि मुझे इसी काम के लिये यहां तैनात किया गया है तो आप क्यों रोक रहे हैं. लेकिन धमकी भरे अंदाज में आगे से मोटरी-गठरी वालों को नहीं पकड़ने की धमकी देकर रेल पुलिस के जवान निकल गये. उन्होंने इस घटना की शिकायत एसएस प्रवीण कुमार से की.
कहते हैं थानाध्यक्ष
दिनेश कुमार, प्रभारी रेल थानाध्यक्ष ने कहा कि छोटे-छोटे सामान ले जाने वालों को रोकने पर रेलवे स्टेशन पर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो इसलिये टिकट जांच कर रहे रेलकर्मी को समझाया गया है. धमकाने जैसी कोई बात नहीं है. इसी बात को लेकर स्टेशन अधीक्षक का फोन आया था. पूरे मामले को बैठ कर सुलझा लिया गया है.
कहते हैं सीनियर डीसीएम
दिलीप कुमार, सीनियर डीसीएम, सोनपुर ने कहा कि टिकट संग्राहक की कमी को देखते हुए चार अन्य रेलकर्मियों को टीटीई के सहयोग के लिये खगड़िया रेलवे स्टेशन पर तैनात किया गया है.उनका काम खगड़िया रेलवे स्टेशन पर बेटिकट यात्रियों व बिना बुक कराये सामानों की धरपकड़ कर टीटीई को सौंपना है.
कहते हैं रेल एसपी
इस संबंध में उमाशंकर प्रसाद, रेल एसपी कटिहार ने कहा कि अगर रेल पुलिस ने किसी रेलकर्मी को ड्यूटी करने से रोका या धमकाया है तो इसकी शिकायत करने पर संबंधित पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज कर जेल भेजा जायेगा. खगड़िया रेलवे स्टेशन पर टिकट जांच कर रहे रेलकर्मी को किसी रेल पुलिस ने धमकाया है तो इसकी लिखित शिकायत करें. कार्रवाई में कोई देरी नहीं होगी.
खगड़िया रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर गुरुवार की दोपहर टिकट जांच के दौरान आधा दर्जन जीआरपी के जवान आ धमके. आते ही धमकी भरे अंदाज में कहा कि मोटरी-गठरी वाले (बिना बुक कराये सामान ले जाने वाले बिक्रेता) को पकड़ना बंद करो. जाते जाते सुधर जाने की चेतावनी भी दी गयी. इसकी शिकायत एसएस प्रवीण कुमार से की गयी है. चार दिन पहले भी इसी बात को लेकर रेल पुलिस के साथ नोक-झोंक हो चुकी है.
उमेश सिंह, टिकट जांच कर्मी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement