खगड़िया : हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डट कर विरोध करेंगे तथा मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों का डट कर सामना करना चाहिए. उक्त बातें जिलाधिकारी जय सिंह ने ’’आतंकवाद विरोध दिवस’’ के अवसर पर कही. उन्होने कहा कि हमारे देश में अहिंसा एवं सहिष्णुता की अनूठी परंपरा रही है. जिसे हर हाल में कायम रखना हम सबों का दायित्व है. मालूम हो कि 21 मई को आतंकवाद विरोध दिवस मनाया जाता है.
लेकिन 21 मई को छुट्टी रहने के कारण सरकार के आदेश के आलोक में आज उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें समाहरणालय के अधीनस्थ कर्मचारियों ने उक्त शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेकर आतंकवाद एवं विघटन कारी ताकतों से डट कर मुकाबला करने की शपथ लिया. इस मौके परडीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सिया राम सिंह, ओएसडी संजीव चौधरी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह आदि मौजूद थे.