18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ष 15-16 में बंटा 11.5 अरब

राहत. बैंकों में ऋण वितरण का टूटा रिकार्ड, खोला खजाना 92 प्रतिशत से अधिक रहा जिले के एसीपी वर्ष 15-16 में ऋण वितरण के सभी पुराने सभी रिकार्ड टूट गए. आंकड़े बता रहे कि इतना ऋण पहले कभी नहीं बांटा गया. कुछेक बैंकों को छोड़ दें तो जिले के अधिकांश बैंकों का प्रदर्शन इस वित्तीय […]

राहत. बैंकों में ऋण वितरण का टूटा रिकार्ड, खोला खजाना

92 प्रतिशत से अधिक रहा जिले के एसीपी
वर्ष 15-16 में ऋण वितरण के सभी पुराने सभी रिकार्ड टूट गए. आंकड़े बता रहे कि इतना ऋण पहले कभी नहीं बांटा गया. कुछेक बैंकों को छोड़ दें तो जिले के अधिकांश बैंकों का प्रदर्शन इस वित्तीय वर्ष में काफी अच्छा रहा है.
खगड़िया : वर्ष 15-16 में ऋण वितरण के सभी पुराने सभी रिकार्ड टूट गए. इस वर्ष ऋण बांटने के लिये खजाना खोल दिया. आंकड़े बता रहे कि इतना ऋण पहले कभी नहीं बांटा गया. कुछेक बैंकों को छोड़ दें तो जिले के अधिकांश बैंकों का प्रदर्शन इस वित्तीय वर्ष में काफी अच्छा रहा है. कई बैंकों के अच्छे प्रदर्शन का ही नतीजा रहा है कि इस वर्ष जिले का एसीपी वार्षिक शाखा अनुपात 92 प्रतिशत के पार पहुंच गया है. जानकार बताते है कि जिले का एसीपी कभी भी 92 प्रतिशत नहीं
रहा है.
1173 करोड़ रुपये का वितरण
मिली जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 15-16 में राज्य बैंकर्स कमीटी एसएलबीसी के द्वारा इस जिले के सभी बैंकों को 1276.74 करोड़ रुपये विभिन्न क्षेत्रों में ऋण वितरण का लक्ष्य दिया गया था. जिसके विरुद्ध इस जिले के विभिन्न बैंकों के द्वारा 1173.92 करोड़ रुपये यानी लक्ष्य का लक्ष्य का 92 प्रतिशत राशि ऋण के रूप में जरूरतमंदों के बीच वितरण किया गया. एलडीएम सजल चटराज के अनुसार यह आंकड़ा मतलब जिले का एसीपी और बढ़ेगा क्योंकि बिहार ग्रामीण बैंक तथा सेन्ट्रल बैंक के द्वारा 31 मार्च 2016 तक का रिपोर्ट जमा नहीं किया गया है.
बताया जाता है कि जिले का एसीपी 93 से 94 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है. कारण बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा इस वित्तीय वर्ष में अच्छी उपलब्धि हासिल की गई है. आंकड़े के मुताबिक यूनाईटेड बैंक 13 प्रतिशत, इंडियन ओबरसीज बैंक 23 प्रतिशत, कैनरा बैंक 26 प्रतिशत के साथ साथ आईसीआईसीआई बैंक 48 प्रतिशत तथा कैनरा बैंक 50 प्रतिशत की उपलब्धि अच्छी नहीं रही है. जबकि अन्य बैंकों ने लक्ष्य के अनुसार ठीक ठाक ऋण वितरण किया है.
बैंकों की उपलब्धि
बैंक प्रतिशत
एचडीएफसी 350%
यूनियन बैंक 98%
इलाहाबाद बैंक 97%
बैंक ऑफ इंडिया 90%
डीसीसीबी 112%
एसबीआई 79%
पीएनबी 78%
युको बैंक 78%
बिहार ग्रामीण बैंक 94.08%
बैंक ऑफ बड़ोदा 50%
आईसीआईसीआई 48%
कैनरा बैंक 26%
इंडियन ओबरसीज बैंक 22%
युनाईटेड बैंक 13%

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें