कड़ाके की ठंड में भी लोगों ने की जम कर खरीदारी
देर शाम तक बाजार में रही चहल-पहल
खगड़िया: जिलेभर में मंगलवार को मकर संक्राति का पर्व मनाया जायेगा. इसको लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों के बाजारों में काफी चहल-पहल रही. तिल, गुड़, चूड़ा, तिलकुट जैसे खाद्य पदार्थो से बाजार सजा था. जहां लोग कड़ाके की ठंड के बावजूद देर शाम तक खरीदारी करते नजर आये. आस्था के इस पर्व को लेकर काफी संख्या में लोगों ने तिलकुट समेत अन्य सामानों की खरीदारी की.
चूड़ा, मूढ़ी, लाई, तिलकूट व घेवर इस पर्व की पहचान बन चुकी है. इन सबके बीच दही का अपना खास महत्व है. जिसका उपयोग लोग पर्व के मौके पर खाने व संदेश भेजने के रूप में करते हैं. जबकि इस पर्व के मौके पर कहीं-कहीं खिचड़ी खाने की भी परंपरा है. वहीं तिल को सर्वाधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. पर्व के प्रारंभ में घर के बड़े -बुजुर्ग अपने से छोटे लोगों को गुड़ मिला तिल हाथ में देकर जीवन भर साथ व सहयोग देने का संकल्प दिलाते हैं. शरद ऋतु की समाप्ति व वसंत ऋतु के शुभारंभ की बेला में जब सूर्य दक्षिणायण से उत्तरायण होना शुरू होता है, उसी संक्रांति के मौके पर लोगों द्वारा इस पर्व को बड़ी सिद्दत के साथ मनाया जाता है.
संदेश ले कर जाते आते नजर आये लोग
चूड़ा- दही फरकिया का मशहूर पर्व है. इस अवसर पर यहां के लोगों में अपने सगे-संबंधियों के पास संदेश भेजने की परंपरा है.
दूध के लिए प्रचलित खगड़िया में यही एक मात्र समय होता है, जब दूध नहीं मिलती है. लोगों ने अपने घर से अपनी बेटी के ससुराल, बहू के मायके दही भेज कर संबंध में मिठास घोलने की परंपरा को सदियों से कायम रखा है. सोमवार को बाजार में लोग अपने-अपने सर पर दही की हांडी लेकर संदेश लेकर जाते नजर आये. इस कारण ट्रेन में भी भारी भीड़ रही. वहीं बस स्टैंड में भी लोगों की भीड़ दिखी.