Advertisement
कार्यपालक सहायक की परीक्षा हुई रद्द
खगड़िया : कार्यपालक सहायकों को लेकर अप्रैल माह में ली गयी लिखित व कंप्यूटर दक्षता परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. कार्यपालक सहायकों की बहाली के लिए फिर से परीक्षा ली जायेगी. डीएम के नेतृत्व में आयोजित बैठक में उक्त परीक्षा को रद्द करने तथा पुन: दोनों परीक्षा लिये जाने का निर्णय लिया गया […]
खगड़िया : कार्यपालक सहायकों को लेकर अप्रैल माह में ली गयी लिखित व कंप्यूटर दक्षता परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. कार्यपालक सहायकों की बहाली के लिए फिर से परीक्षा ली जायेगी. डीएम के नेतृत्व में आयोजित बैठक में उक्त परीक्षा को रद्द करने तथा पुन: दोनों परीक्षा लिये जाने का निर्णय लिया गया है. डीडीसी अब्दुल बहाव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है.
अधिकारियों की इसी टीम की देखरेख में अब परीक्षा ली जायेगी. हालांकि परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं की गयी है. अप्रैल माह में आयोजित उक्त परीक्षा में तीन हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था.
परीक्षा समाप्त होते ही शिकायतें मिलने लगी थी. जिसके बाद परीक्षा के रिजल्ट पर रोक लगाते हुए डीएम ने दो सदस्यीय पांच टीम का गठन कर दिया था. जांच टीम में शामिल एसडीओ शिव कुमार शैव तथा डीसीएलआर ओम प्रकाश महतो की जांच रिपोर्ट के आधार पर पूर्व में ली गयी परीक्षा को रद्द किये जाने की बातें कही जा रही है. जांच पदाधिकारी ने निजी कंप्यूटर संस्थान में ली गयी कंप्यूटर दक्षता परीक्षा के आयोजन पर सवाल उठाया गया था. सूत्रों के अनुसार जांच रिपोर्ट में यह कहा गया था कि दो संस्थानों में दक्षता परीक्षा का आयोजन हुआ था, लेकिन परीक्षा के आयोजन के पूर्व न तो इस संस्थान के संचालनकर्ता से कोई एग्रीमेंट किया गया था और न ही स्वच्छ परीक्षा संचालन को लेकर कोई आदेश दिया गया था.
जांच परीक्षा के दौरान इस केंद्र पर आमलोगों का अनाधिकृत रूप से आना-जाना लगा रहा था. एसडीओ व डीसीएलआर की संयुक्त जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला स्तर पर डीएम के नेतृत्व में अधिकारियों ने समीक्षा की फिर पूर्व में आयोजित परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement