सोमवार को प्रतिवादी का शपथपत्र दाखिल
Advertisement
तेमथा करारी मामले की सुनवाई आज
सोमवार को प्रतिवादी का शपथपत्र दाखिल खगड़िया : परबत्ता प्रखंड के तेमथा करारी पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी रंजू कुमारी के नामांकन को रद्द करने के मामले में पटना उच्च न्यायालय में दायर याचिका में सोमवार को प्रतिवादीगण के अधिवक्ता ने उपस्थित होकर शपथपत्र दाखिल कर अपना पक्ष रखा. आवेदिका के अधिवक्ता ने प्रतिवादीगण […]
खगड़िया : परबत्ता प्रखंड के तेमथा करारी पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी रंजू कुमारी के नामांकन को रद्द करने के मामले में पटना उच्च न्यायालय में दायर याचिका में सोमवार को प्रतिवादीगण के अधिवक्ता ने उपस्थित होकर शपथपत्र दाखिल कर अपना पक्ष रखा. आवेदिका के अधिवक्ता ने प्रतिवादीगण के द्वारा दाखिल अभिलेखों को पढ़ने के बाद बहस करने का आग्रह रखा. जिसमें न्यायालय ने स्वीकार करते हुए बहस के लिए मंगलवार की तिथि का निर्धारण किया.
क्या था मामला
परबत्ता प्रखंड के तेमथा करारी पंचायत के मुखिया पवन कुमार चौधरी की पत्नी रंजू कुमारी ने इस बार पंचायत चुनाव 2016 में मुखिया पद के लिए नामांकन कराया था. मुखिया पद के एक अन्य प्रत्याशी राजीव चौधरी के आवेदन पर जांचोपरांत निर्वाची पदाधिकारी ने मुखिया पद के दो प्रत्याशियों रंजू कुमारी तथा मणीद्र चौधरी का नामांकन रद्द कर दिया था. निर्वाची पदाधिकारी के इस फैसले के विरुद्ध रंजू कुमारी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खट खटाया था. जिसमें अब तक चार दिन सुनवाई हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement