खगड़िया : रविवार को अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर विभिन्न मजदूर यूनियनों के तत्वावधान में मालगोदाम परिसर से जुलूस निकाला गया, जिसका नेतृत्व एक्टू के अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया. जुलूस शहर के मालगोदाम रोड, स्टेशन रोड, राजेंद्र चैक थाना रोड, मील रोड होकर पुनः मालगोदाम परिसर में जाकर सभा में तब्दील हो गया. इस अवसर पर एक्टू के जिला अध्यक्ष श्री यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 1991 से अपनायी जा रही उदारवादी आर्थिक नीति की वजह से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों एवं किसानों को सर्वाधिक नुकसान हुआ है.
आम मजदूर रोटी, कपड़ा और मकान जैसे मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है. मजदूरों की ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है. इधर, श्रमिक चेतना सैनिक यूनियन के अध्यक्ष नरेश झा ने सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार एवं जिला पदाधिकारी से 24 सूत्री मांग की ओर ध्यान दिलाया. उन्होंने 24 सूत्री मांगों पर कार्रवाई की भी मांग की. मौके पर सतीश कुमार सिंह, चंद्रशेखर मंडल, सुनील कुमार, अंशुमन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार सहित दर्जनों मजदूर उपस्थित थे.