खगड़िया : पहले चरण में अलौली प्रखंड के 326 मतदान केंद्र पर होने वाले पंचायत चुनाव के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है. मतपत्र का विखंड वार्ड वार किया जा चुका है तथा मतदान सामग्री भी तैयार हो चुकी है. उल्लेखनीय है कि अलौली प्रखंड में 24 तथा खगड़िया प्रखंड में 28 अप्रैल को पंचायत चुनाव होने है. प्रशिक्षण भवन में बनाये गये सामग्री कोषांग प्रभारी सह डीसीएलआर ओम प्रकाश महतो ने बताया कि अलौली के सभी 326 मतदान केंद्रों के लिए मतदान सामग्री को सील कर दिया है.
20 अप्रैल को इन सभी थैलों को अलौली बीडीओ को हस्तगत करा दिया जायेगा. वहीं अब खगड़िया प्रखंड के 421 मतदान केंद्रों के लिए भी मतदान सामग्री का पैकिंग कार्य आरंभ कर दिया गया है. दूसरे चरण में खगड़िया प्रखंड के सभी 421 मतदान केंद्रों पर चुनाव होने है. डीसीएलआर ने बताया कि 22 अप्रैल को खगड़िया बीडीओ को मतदान सामग्री उपलब्ध कर दिये जायेगा. मतपत्र, पेपर सील व मत पेटी को छोड़कर अन्य सभी मतदान सामग्री को थैलों में रखा गया है,