खगड़िया : नये डीएम जय सिंह गुरुवार को छुट्टी के दिन योगदान किया. डीएम ने डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी से चार्ज लिया. मौके पर डीएसओ, डीएन झा जिला पंचायती राज पदाधिकारी सियाराम सिंह, वरीय उपसमाहर्ता संजीव चौधरी, मुकेश कुमार सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे. वहीं, पदभार ग्रहण करने के बाद डीएम ने सभी अधिकारी से परिचय प्राप्त किया. डीएम ने पंचायत चुनाव को लेकर जिले में चल रही तैयारियों की जानकारी ली.
मौके पर उन्होंने भयमुक्त माहौल में शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया. डीएम ने एक अप्रैल से लागू शराब बंदी को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की. शराब बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगी रहे तथा अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर कार्रवाई हो. इसको लेकर भी आवश्यक निर्देश दिया. डीएम ने सभी पदाधिकारियों को विकास व जनकल्याण से संबंधित सभी योजनाओं को पारदर्शी तरीके से क्रियान्वयन का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी व लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.