18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेहूं की फसल में लगी आग

गेहूं की फसल में लगी आगफोटो है 7 में कैप्सन. क्षतिग्रस्त फसल को देखते ग्रामीणखगड़िया/ पसराहा . सदर प्रखंड अंतर्गत तेताराबाद पंचायत के मनबोध टोल में आग लगने से महेश्वर यादव का घर जल गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. समाजसेवी डॉ विद्यानंद दास ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को […]

गेहूं की फसल में लगी आगफोटो है 7 में कैप्सन. क्षतिग्रस्त फसल को देखते ग्रामीणखगड़िया/ पसराहा . सदर प्रखंड अंतर्गत तेताराबाद पंचायत के मनबोध टोल में आग लगने से महेश्वर यादव का घर जल गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. समाजसेवी डॉ विद्यानंद दास ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को राहत दिलाने की मांग की. वहीं अलौली प्रखंड के चातर पंचायत के दहमा दियारा में आग लगने से पांच एकड़ में लग गेहूं व दो एकड़ लगी में लगी मक्के की फसल जल गयी. पीड़ित किसान मुसिया देवी, शंभु महतो, राज कुमार पंडित सहित आधे दर्जन किसानों का फसल क्षति होते ही रो रो कर बूरा हाल है. किसान जुगो महतो, कुणाल कुमार सिंह आदि ने बताया कि गेहूं के खेत आग की लपेट में देखते ही देखते जल गया . किसान फूलो सदा , फुलेंद्र सदा , मंगल सदा , कुणाल कुमार सिंह आदि ने बताया कि घटना की जानकारी जिला प्रशासन को दी गयी. साथ ही किसान को सहायता उपलब्ध कराने की मांग किसानों ने की है.पसराहा प्रतिनिधि के अनुसार, परबत्ता प्रखंड के देवरी पंचायत के अररिया गांव के डुम्मरकोठी बहियार में गेहूं की फसल में आग लगने से जल गया. ग्रामीणों ने बताया कि अररिया गांव के सुरेश यादव व सकलदेव यादव का फसल जल गया. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. वही घटना कि सूचना पाकर मड़ैया थाना के एसआइ दयानंद यादव सदल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना कि जानकारी ली. सीओ शेलैन्द्र कुमार ने बताया कि आग लगने कि सूचना मिली है. हल्का कर्मचारी को घटना स्थल पर भेजा गया है. जांच के बाद पीड़ित किसान को सहायता राशि दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें