खगड़िया : पूर्वोत्तर बिहार रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति ने वैशाली एक्सप्रेस का परिचालन शुरू करने में देरी के विरोध में आंदोलन का एलान किया है. समिति के केन्द्रीय संयोजक सुभाष चन्द्र जोशी ने बरौनी के लोगों व जन प्रतिनिधियों द्वारा वैशाली का परिचालन क्षेत्र के विस्तार संबंधी निर्णय के विरूद्ध आंदोलन चलाये जाने के निर्णय की भर्त्सना की है.
उन्होंने वैशाली का परिचालन क्षेत्र का विस्तार कर अविलंब सहरसा से चलाये जाने के निर्णय के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा करते हुए 12 अप्रैल को खगड़िया स्टेशन पर धरना व प्रदर्शन की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर रेल चक्का जाम किया जायेगा. महेशखूंट प्रतिनिधि के अनुसार अब्दुल गणी, मांगी लाल शर्मा, उमेश ठाकुर, संयोजक खगड़िया, महेशखूंट संयोजक बासुदेव बिहारी, सतीश प्रसाद सिंह, पुलकित गोस्वामी, रिजवान अहमद, गौछाड़ी के ब्रजेश चौरसिया,
इमली के दिनेश महतो ने सहरसा से नई दिल्ली के बीच से गरीब रथ एवं पुरबिया एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने, राजधानी सहित गरीब नवाज एक्सप्रेस. गुवाहाटी जोधपुर बीकानेर एक्सप्रेस एवं एनजेपी सीतामढी एक्सप्रेस का ठहराव खगड़िया स्टेशन पर करने की मांग की है. जोशी ने बरौनी से मानसी के बीच की गयी रेल विद्युतीकरण कार्य पूरा किये जाने पर खुशी जाहिर की है.