पुलिसकर्मी नहीं करेंगे शराब का सेवन
Advertisement
शराब बंदी. जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मी भी शराब नहीं पीने का लेंगे संकल्प
पुलिसकर्मी नहीं करेंगे शराब का सेवन बिहार के पुलिसकर्मी अब शराब नहीं पियेंगे. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, एसडीपीओ रामानंद सागर के उपस्थिति में जिले के जवानों ने शराब छोड़ने से संबंधित संकल्प लिया. डीएसपी ने कहा कि आज जो पुलिसकर्मी ने शपथ लिया है उसका दृढ़तापूर्वक निर्वहन करेंगे. खगड़िया / गोगरी : बिहार के […]
बिहार के पुलिसकर्मी अब शराब नहीं पियेंगे. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, एसडीपीओ रामानंद सागर के उपस्थिति में जिले के जवानों ने शराब छोड़ने से संबंधित संकल्प लिया. डीएसपी ने कहा कि आज जो पुलिसकर्मी ने शपथ लिया है उसका दृढ़तापूर्वक निर्वहन करेंगे.
खगड़िया / गोगरी : बिहार के पुलिसकर्मी अब शराब नहीं पियेंगे. पुलिस लाइन में सोमवार को पुलिस कर्मियों ने शराब नहीं पीने का संकल्प लिया. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, एसडीपीओ रामानंद सागर के उपस्थिति में जिले के जवानों ने शराब छोड़ने से संबंधित संकल्प लिया.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को जिला प्रशासन के अधिकार व कर्मी भी समाहरणालय परिसर में शराब नहीं पीने का संकल्प लेंगे. गोगरी प्रतिनिधि के अनुसार थाना परिसर में सोमवार को सभी पुलिस कर्मियों ने डीएसपी राजन कुमार सिन्हा के उपस्थिति में शपथ लिया. शपथ के दौरान सभी जवानों ने आजीवन शराब नहीं पियेंगे की बातें कहीं . डीएसपी ने कहा कि आज जो पुलिसकर्मी ने शपथ लिया है उसका दृढ़तापूर्वक निर्वहन करेंगे. कार्यक्रम में भारी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल हुए.
मौके पर डीएसपी राजन कुमार सिन्हा ने शराब बंदी कानून को पुलिस के लिए चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए उम्मीद जतायी कि पुलिसकर्मी शराब का सेवन नहीं करने और शराब बंदी कानून को लागू करने में सकारात्मक परिणाम देंगे. उन्होंने दो टूक शब्दों में चेतावनी दी कि अगर कोई पुलिसकर्मी शराब का सेवन करता है तो उसके खिलाफ कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. जितने पुलिसकर्मी है वह समाज के लिए उदाहरण बनेंगे.
कार्यक्रम सभी जिला मुख्यालय, पुलिस लाइनों, अनुमंडलों और सभी थानों में चला. इसका बहुत ही सकारात्मक परिणाम निकलेगा. इसके अतिरिक्त सभी थानों में अनुमंडलों में जहां कहीं भी पुलिस अधिकारी या पुलिसकर्मी है बढ़-चढ़कर शपथ लिया. यह कार्यक्रम पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती है. और मैं समझता हूं कि इस चुनौती को स्वीकार करने के
लिए पिछले तीन महिनों में पुलिसकर्मियों को तैयार और जागरुक किया है. हमें आशा है कि इसका परिणाम जल्द ही देखने को मिलेगा. दरअसल, बिहार सकार ने सिर्फ देसी और मसालेदार शराब की बिक्री पर रोक लगाई है. हालांकि शहरों में सरकारी दुकानों पर देश में निर्मित विदेशी शराब की बिक्री जारी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement