24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध. 15 साथियों की रफ्तारी के बाद आक्रोशित छात्रों ने किया हंगामा

रणक्षेत्र बना रहा स्टेशन परिसर वैक्यूम कर कोसी एक्सप्रेस रोकने के आरोप में आरपीएफ ने बुधवार को 15 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया. साथी छात्रों की गिरफ्तारी के बाद छात्र आक्रोशित हो गये. छात्रों ने रेलवे ट्रैक जाम कर रेल परिचालन बाधित कर दिया व हंगामा किया. ट्रैन पर पथराव के बाद आरपीएफ व पुलिस […]

रणक्षेत्र बना रहा स्टेशन परिसर

वैक्यूम कर कोसी एक्सप्रेस रोकने के आरोप में आरपीएफ ने बुधवार को 15 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया. साथी छात्रों की गिरफ्तारी के बाद छात्र आक्रोशित हो गये. छात्रों ने रेलवे ट्रैक जाम कर रेल परिचालन बाधित कर दिया व हंगामा किया. ट्रैन पर पथराव के बाद आरपीएफ व पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को खदेड़ा. हालांकि मामले काे तूल पकड़ते देख आरपीएफ अधिकारी ने बेल बांड भरवा कर गिरफ्तार छात्रों को छोड़ दिया. पुलिस-प्रशासन व आरपीएफ की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गयी. हंगामा के दौरान रेलवे क्षेत्र में एक घंटे तक अफरातफरी मची रही.

आरपीएफ थाने में 16 प्राथमिकी दर्ज

वैक्यूम करने के आरोप में 15 छात्रों की गिरफ्तारी के बाद हुए हंगामा को ले खगड़िया आरपीएफ पोस्ट में अलग-अलग 16 प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी प्रेम शंकर शर्मा ने बताया कि वैक्यूम कर ट्रेन रोकने के मामले में 15 अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही रेलवे परिचालन बाधित करने के मामले में अलग से अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि वैक्यूम कर ट्रेन रोकने वालों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा. उन्होंने छात्रों पर लाठीचार्ज से इंकार किया है.

वैक्यूम करने के आरोप में 15 छात्रों की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार की सुबह रेलवे ट्रैक जाम कर छात्रों ने हंगामा किया. इस दौरान ट्रेन व पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया गया. छात्रों पर लाठीचार्ज की बात बेबुनियाद है. सभी गिरफ्तार छात्रों को बेल बांड भरवा कर छोड़ा गया है. पूरे मामले में 15 छात्रों पर नामजद अलग-अलग 15 प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसके साथ ही आंदोलन कर रेल परिचालन बाधित करने के आरोप में 150 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.

प्रतिदिन ट्रेन से खगड़िया पढ़ने आते हैं सैकड़ों छात्र

मानसी सहित आसपास के इलाके से सैकड़ों छात्र रोज ट्रेन से सफर कर खगड़िया पढ़ने के लिए आते हैं. आरपीएफ अधिकारी की मानें तो कोसी एक्सप्रेस से आने वाले छात्रों द्वारा रोज वैक्यूम कर ट्रेन रोकने की शिकायत मिल रही थी.

बुधवार को एक बार फिर पूर्वी केबिन ढाला के समीप ट्रेन को वैक्यूम कर उतर रहे 15 छात्रों को आरपीएफ ने पकड़ लिया. इधर, छात्रों का कहना था कि ट्रेन रुकने के कारण वे लोग उतर रहे थे. इसी बीच जबरदस्ती छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया. छात्राओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया.

खगड़िया : खगड़िया रेलवे स्टेशन परिसर में बुधवार की सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गयी, जब सैकड़ों छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. कोसी एक्सप्रेस में वैक्यूम कर रोकने के आरोप में आरपीएफ द्वारा 15 साथी छात्रों की गिरफ्तारी से आक्रोशित छात्र कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं थे. सैकड़ों आंदोलनकारी छात्र अपने गिरफ्तार छात्रों की रिहाई की मांग पर अड़े हुए थे. धीरे-धीरे छात्रों की संख्या बढ़ती ही जा रही थी. इस दौरान आंदोलन शांत कराने में आरपीएफ के पसीने छूट रहे थे.
उग्र होते जा रहे थे छात्र
मामले की सूचना पाकर एसडीओ से लेकर एएसपी सहित करीब एक दर्जन पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी, पर छात्रों का आंदोलन उग्र होते जा रहा था. बीच-बीच में आक्रोशित छात्रों द्वारा ट्रेन सहित पुलिस वाले पर रोड़ेबाजी भी की जा रही थी. छात्रों ने रेल ट्रैक पर स्लीपर रख कर करीब एक घंटे तक रेल परिचालन पूरी तरह बाधित कर दिया. कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रही.
हर जगह दिख रही थी छात्रों की भीड़
वैक्यूम करने के आरोप में साथी छात्रों की गिरफ्तारी से आक्रोशित छात्रों के हंगामा के दौरान रेलवे परिक्षेत्र रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था. रेलवे लाइन से लेकर हर जगह छात्रों के अलावा देखने वालों की भीड़ ही नजर आने लगी. किसी अनहोनी की आशंका से रेल प्रशासन के होश उड़े हुए थे. छात्रों की भीड़ के आगे आरपीएफ बेवस नजर आ रही थी.
इधर, साथी छात्रों की रिहाई की मांग पर अड़े आंदोलनकारी किसी की कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे. पुलिस अभिरक्षा में प्लेटफार्म संख्या दो पर खड़ी आंनद बिहार एक्सप्रेस को डेढ घंटे बाद खुलवाया गया .
लाठीचार्ज कर छात्रों को खदेड़ा
आंदोलनकारी छात्रों के द्वारा रेलवे ट्रैक जाम कर परिचालन बाधित कर दिया गया. इस दौरान रोड़ेबाजी भी की गयी. सैकड़ों की संख्या में आंदोलनकारी छात्रों का गुस्सा बढ़ते जा रहा था. इस बीच रोड़ेबाजी भी हो रही थी. आंदोलन उग्र होते देख पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व पुलिस प्रशासन के अधिकारी के पहुंच गये. आंदोलनकारियों को समझाने की कोशिश विफल रहने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को खदेड़ दिया. हालांकि गिरफ्तार छात्रों को बेल बांड भरवा कर छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें