रणक्षेत्र बना रहा स्टेशन परिसर
वैक्यूम कर कोसी एक्सप्रेस रोकने के आरोप में आरपीएफ ने बुधवार को 15 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया. साथी छात्रों की गिरफ्तारी के बाद छात्र आक्रोशित हो गये. छात्रों ने रेलवे ट्रैक जाम कर रेल परिचालन बाधित कर दिया व हंगामा किया. ट्रैन पर पथराव के बाद आरपीएफ व पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को खदेड़ा. हालांकि मामले काे तूल पकड़ते देख आरपीएफ अधिकारी ने बेल बांड भरवा कर गिरफ्तार छात्रों को छोड़ दिया. पुलिस-प्रशासन व आरपीएफ की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गयी. हंगामा के दौरान रेलवे क्षेत्र में एक घंटे तक अफरातफरी मची रही.
आरपीएफ थाने में 16 प्राथमिकी दर्ज
वैक्यूम करने के आरोप में 15 छात्रों की गिरफ्तारी के बाद हुए हंगामा को ले खगड़िया आरपीएफ पोस्ट में अलग-अलग 16 प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी प्रेम शंकर शर्मा ने बताया कि वैक्यूम कर ट्रेन रोकने के मामले में 15 अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही रेलवे परिचालन बाधित करने के मामले में अलग से अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि वैक्यूम कर ट्रेन रोकने वालों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा. उन्होंने छात्रों पर लाठीचार्ज से इंकार किया है.
वैक्यूम करने के आरोप में 15 छात्रों की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार की सुबह रेलवे ट्रैक जाम कर छात्रों ने हंगामा किया. इस दौरान ट्रेन व पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया गया. छात्रों पर लाठीचार्ज की बात बेबुनियाद है. सभी गिरफ्तार छात्रों को बेल बांड भरवा कर छोड़ा गया है. पूरे मामले में 15 छात्रों पर नामजद अलग-अलग 15 प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसके साथ ही आंदोलन कर रेल परिचालन बाधित करने के आरोप में 150 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.
मानसी सहित आसपास के इलाके से सैकड़ों छात्र रोज ट्रेन से सफर कर खगड़िया पढ़ने के लिए आते हैं. आरपीएफ अधिकारी की मानें तो कोसी एक्सप्रेस से आने वाले छात्रों द्वारा रोज वैक्यूम कर ट्रेन रोकने की शिकायत मिल रही थी.
बुधवार को एक बार फिर पूर्वी केबिन ढाला के समीप ट्रेन को वैक्यूम कर उतर रहे 15 छात्रों को आरपीएफ ने पकड़ लिया. इधर, छात्रों का कहना था कि ट्रेन रुकने के कारण वे लोग उतर रहे थे. इसी बीच जबरदस्ती छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया. छात्राओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया.