25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैसला. शराब बंदी को ले 15 छापेमारी टीम गठित, नप में खुलेगी 11 दुकानें

एक व्यक्ति को 750 एमएल शराब 31 मार्च को जिले में संचालित देसी व विदेशी शराब की दुकानें बंद हो जायेंगी. एक अप्रैल से सरकार की एजेंसी बिहार स्टेट विवरेज कॉरपोरशन लिमिटेड के जिम्मे शराब बिक्री की जिम्मेवारी होगी. खगड़िया : जिले में देशी शराब की पूर्ण रूप से बंदी को लेकर हर स्तर पर […]

एक व्यक्ति को 750 एमएल शराब

31 मार्च को जिले में संचालित देसी व विदेशी शराब की दुकानें बंद हो जायेंगी. एक अप्रैल से सरकार की एजेंसी बिहार स्टेट विवरेज कॉरपोरशन लिमिटेड के जिम्मे शराब बिक्री की जिम्मेवारी होगी.
खगड़िया : जिले में देशी शराब की पूर्ण रूप से बंदी को लेकर हर स्तर पर सख्ती से काम किया जा रहा है. उत्पाद विभाग की ओर से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है. वहीं पुलिस प्रशासन व उत्पाद विभाग आम लोगों से भी सहयोग की अपेक्षा कर रहे हैं. जिले में सख्ती से शराब बंदी लागू करने की कार्रवाई में पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ जीविका सहित कई विभाग की टीम बनायी गयी है.
अब नयी व्यवस्था लागू होने में पांच दिन ही शेष रह गये हैं. उत्पाद विभाग सहित जिला प्रशासन भी सख्ती से इस योजना को लागू करने में जुटा हुआ है. बिहार दिवस के अवसर पर भी नशामुक्ति को लेकर शपथ दिलायी गयी. वहीं अभिभावकों से भी शराब नहीं पीने की घोषणा करवायी गयी.
31 मार्च से बंद हो जायेंगी शराब की दुकानें : 31 मार्च को जिले में संचालित देशी व विदेशी शराब की दुकानें बंद हो जायेंगी. इस दिन ही सभी दुकानों का स्टॉक तैयार होगा और देशी शराब को तत्काल ही नष्ट कर दिया जायेगा. वहीं विदेशी शराब का स्टॉक तैयार कर उसका ट्रांसफर कर दिया जायेगा. बाद में दुकानदार को इसकी राशि चेक के माध्यम से भुगतान कर दी जायेगी.
जिले में खुलेंगी 11 दुकानें : जब देशी शराब की बिक्री की पर पूर्णत: प्रतिबंधित लगा दिया जायेगा, तब सिर्फ अंगरेजी शराब की ही बिक्री होगी. एक अप्रैल से सरकार की एजेंसी बिहार स्टेट विवरेज कॉरपोरशन लिमिटेड के जिम्मे शराब बिक्री की जिम्मेवारी होगी. नगर थाना क्षेत्र में 11 दुकानें खुलेंगी और सभी क्रेताओं को कैशमेमो मिलेंगे व उसकी सीमा भी तय है उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि खोले जा रहें दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जा रहें है. शराब पीने के इच्छुक लोगों को 750 एमएल शराब उपलब्ध करायी जायेगी. एक व्यक्ति को एक दुकान से 750 एमएल शराब उपलब्ध कराया जायेगा.
कहते हैं अधिकारी
उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि शराबबंदी को कड़ाई से लागू करने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है. 24 घंटे कड़ी निगरानी की व्यवस्था रहेगी.चेक पोस्टों पर भी निगरानी व सीसीटीवी की भी नजर रहेगी.
नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत 11 शराब की दुकानें खोली जायेगी .छापेमारी के लिए 15 टीम गठित की गयी है. सभी प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर छापेमारी अभियान चलायी जायेगी.एक टीम में पांच सिपाही व एक पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्ति किया गया है.
चप्पे-चप्पे पर रहेगी िनगरानी
शराब बिक्री पर निगरानी व नियंत्रण के लिए पहरा रहेगा. चप्पे-चप्पे पर निगरानी होगी. उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले के सभी प्रखंड में में छापेमारी दल का गठन किया गया है. जहां सीसीटीवी कैमरे की भी निगरानी रहेगी .
24 घंटे रहेगी पैट्रोलिंग की व्यवस्था
उत्पाद विभाग शराब के अवैध कारोबार और बिक्री पर नजर रखने के लिए 24 घंटे कड़ी निगरानी रखेगा. स्थानीय थाने भी इसमें सहयोग करेंगे. विभाग द्वारा अलग से होमगार्ड की तैनाती की गयी है.
11 कर्मी चलायेंगे दुकान : नगर परिषद क्षेत्र में खोले जा रहें शराब दुकान का संचालन 44 सेवानिवृत्त लोक सेवक कर्मियों द्वारा किया जायेगा. शराब दुकान संचालित करने के लिए सचिवालय स्तर से प्रत्येक शराब की दुकान पर एक सेल्स मैनेजर तथा तीन सहायक कर्मी को लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें