बेलदौर : पंचायत चुनाव में किस्मत का फैसला जनता के हाथ मे सौंपकर प्रखंड के 16 पंचायत में मुखिया पद से 189, सरपंच पद से 104 एवं पंचायत समिति पद से 152 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल कर जनता दरबार में हाजिरी लगाना शुरू कर दिया . जबकि संविक्षा के बाद 3 मुखिया पद ,1 सरपंच पद एवं 2 पंचायत समिति पद के अभ्यर्थियों को चुनावी मैदान से बाहर होना पड़ गया . अब हर रोज अपने पक्ष मे मतदान करने के लिऐ चुनावी क्षेत्र में घर घर दस्तक देने में पसीना बहा रहे अभ्यर्थियो को नाम वापसी के तिथि का बेसब्री से इंतजार है.
ताकि नाम वापसी के बाद दावेदारो की संख्या घटे तो चुनाव चिन्ह लेकर अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए चुनावी अखाड़े में जोर आजमाईश कर सके. जानकारी के अनुसार प्रखंड के 504 पदो के विरूद्ध मुखिया ,सरपंच ,पंचायत समिति ,वार्ड सदस्य पद एवं ग्राम कचहरी के पंच पद से 1380 अभ्यर्थियो ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था.
इनमे मुखिया पद से कुल 189 अभ्यर्थियो मे बेलदौर से 10 ,महिनाथनगर से 08 ,माली से 11 ,पीरनगरा से 10 ,कंजरी से 19 ,बेला नोवाद से 12 ,तेलिहार से 12 ,डुमरी से 03 ,बोबिल से 09 ,सकरोहर से 07 ,पचौत से 10 ,कुर्बन से 20 ,दिघौन से 19 ,बलैठा से 14 ,चौढली से 11एवं इतमादी से 14 अभ्यर्थियो ने नामांकन कराया . जबकि सरपंच पद के कुल 104 अभ्यर्थियो मे बेलदौर से 06 ,माली से 07 ,मिहिनाथनगर से 05 ,पीरनगरा से 12 ,कंजरी से 04 ,बेला नोवाद से 05 ,तेलिहार से 07 ,डुमरी से 03 ,बोबिल से 05 ,सकरोहर से 06 ,पचौत से 10 ,कुर्बन से 09 ,दिघौन से 06 ,बलैठा से 06 ,चौढली से 09 ,एवं इतमादी से 04 ने नामांकन कराया. वही पंचायत समिति पद के लिए कुल 152 अभ्यर्थियो मे माली क्षेत्र संख्या 01 से 8
,महिनाथनगर क्षेत्र संख्या 02 से 6 ,पीरनगरा क्षेत्र संख्या 03 से 4 ,क्षेत्र संख्या 04 से 5 ,कंजरी क्षेत्र संख्या 05 से 3 ,कंजरी क्षेत्र संख्या 06 से 10 ,बेला नोवाद क्षेत्र संख्या 07 से 6 ,तेलिहार क्षेत्र संख्या 08 से 5 ,डुमरी क्षेत्र संख्या 09 से 3 ,डूमरी क्षेत्र संख्या 10 से 6 ,बेलदौर क्षेत्र संख्या 11 से 8 ,बेलदौर क्षेत्र संख्या 12 से 7 ,बोबिल क्षेत्र संख्या 13 से 13 ,सकरोहर क्षेत्र संख्या 14 से 3 ,पचौत क्षेत्र संख्या 15 से 10 ,कुर्बन क्षेत्र संख्या 16 से 4 ,दिघैान क्षेत्र संख्या 17 से 12 ,क्षेत्र संख्या 18 से 5 ,बलैठा क्षेत्र संख्या 19 से 8 ,क्षेत्र संख्या 20 से 7 ,चौढली क्षेत्र संख्या 21 से 8 एवं इतमादी क्षेत्र संख्या 22 से 10 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. वही संविक्षा के बाद मुखिया पद अभ्यर्थी चोढली से अनीसा खातुन ,बोबिल से चंपा देवी एवं पिरनगरा से ज्योति कुमारी ,सरपंच पद अभ्यर्थी दिघौन पद से नंदनी देवी ,पंचायत समिति पद से दो अभ्यर्थी का नामांकन पर्चा अस्वीकृत कर दिया गया.
जबकि कुल 608 वार्ड सदस्य पद के अभ्यर्थियो मे 26 अभ्यर्थी का नामांकन पर्चा अस्वीकृत कर दिया गया वही 21 मार्च को ग्राम कचहरी के 330 अभ्यर्थियो के नामांकन पर्चा का संविक्षा किया जायेगा. इस संर्दभ मे बीडीओ सह आरओ अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि 26 मार्च को नाम वापसी की प्रक्रिया पुरी कर अभ्यर्थियो के बीच पदवार चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया जायेगा.
वही चुनाव तैयारी की जानकारी देते हुऐ इन्होने बताया कि चौथे चरण मे अगामी 6 मई को पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिऐ प्रखंड के 225 वार्ड के विरूद्ध 800 मतदाताओ पर एक बूथ के मानको को पुरा करते हुऐ चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार 225 मुल एवं 15 सहायक बूथो को चिंहित कर आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है.