25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैकड़ों लोगों पर हुई निरोधात्मक कार्रवाई

खगड़िया : सदर अनुमंडल के 13 सौ लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से ऐसे लोगों के विरुद्ध यह कार्रवाई की गयी है. इससे पंचायत चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने की आशंका है. कानून विरोधी, समाज विरोधी तथा संदेहास्पद ऐसे करीब 13 सौ लोगों को चिह्नित […]

खगड़िया : सदर अनुमंडल के 13 सौ लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से ऐसे लोगों के विरुद्ध यह कार्रवाई की गयी है. इससे पंचायत चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने की आशंका है. कानून विरोधी, समाज विरोधी तथा संदेहास्पद ऐसे करीब 13 सौ लोगों को चिह्नित कर सदर एसडीएम शिव कुमार शैव के द्वारा धारा 107 के तहत नोटिस जारी किया गया है, अब इन सभी लोगों को एसडीएम के न्यायालय में बेल कराना होगा .

इन सभी लोगो को 26 वादो में नोटिस जारी किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के 20, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के 247, चित्रगुप्त नगर थान क्षेत्र के 123, गंगौर थाना क्षेत्र के 386, मानसी थाना क्षेत्र के 235 तथा चौथम थाना क्षेत्र के 90 लोगों के विरुद्ध इन थाना अध्यक्षों के रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम ने धारा 107 के तहत नोटिस जारी किया है सूत्र बताते है कि इस बार विभिन्न पदों के लिए पंचायत चुनाव लड़ रहे दर्जनों प्रत्याशियों,

इनके नजदीकी संबंधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई के तहत धारा 107 के तहत नोटिस जारी किया है. आशंका थी कि इनके द्वारा भी चुनाव के दौरान उपद्रव मचाया जा सकता है, इसके अलावे पूर्व से भी समाज में खराब छवि रखने वालों को भी चिह्नित कर उन्हें नोटिस जारी किया गया है, 107 के साथ-साथ धारा 116 के तहत करीब 422 लोगो से वांड लिया गया है. बांड दाखिल कर इतने लोगों के द्वारा इस बात की गारंटी दी गयी है कि चुनाव अवधी के दौरान वे किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं करेंगे. जानकार बताते हैं कि सभी थानाध्यक्षों से रिपोर्ट प्राप्त होने का सिलसिला जारी है आगे इससे कही अधिक लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें