24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलकौड़ा, खरगी व तिरासी के बीच बूढ़ी गंडक पर बनेगा पुल

खगड़िया : अलौली विधायक चंदन कुमार ने विधान सभा क्षेत्र के विकास से संबंधित एक दर्जन से अधिक मामले के प्रश्न को विधान सभा में उठाया .विधान सभा के चालू सत्र में तारांकित प्रश्न के माध्यम से उठाये गये सवाल पर सरकार व विभागीय मंत्री से सकारात्मक आश्वासन भी मिला. विधायक चंदन ने बताया कि […]

खगड़िया : अलौली विधायक चंदन कुमार ने विधान सभा क्षेत्र के विकास से संबंधित एक दर्जन से अधिक मामले के प्रश्न को विधान सभा में उठाया .विधान सभा के चालू सत्र में तारांकित प्रश्न के माध्यम से उठाये गये सवाल पर सरकार व विभागीय मंत्री से सकारात्मक आश्वासन भी मिला. विधायक चंदन ने बताया कि विधान सभा सत्र के दौरान सड़क , पुल , पुलिया , स्वास्थ्य विभाग , लघु सिचाई, बिजली, शिक्षा, कृषि से संबंधित सवाल उठाये गये है. विधायक ने खगड़िया प्रखंड के सन्हौली पंचायत के कबीर नगर पावर हाउस से 11 हजार वोल्ट की तार से होने वाली खतरे की जानकारी दी .

उन्होंने कहा कि कबीर नगर आवासीय मुहल्ला है 11 हजार वोल्ट की तार से खतरा बना रहता है. विधायक ने अलौली प्रखंड में वित्तीय वर्ष 12- 13 में रवी फसल एवं 13 – 14 के खरीफ फसल की बीमा राशि किसानों को नहीं दिये जाने का भी मामला उठाया .उन्होंने कहा कि बीमा राशि नहीं मिलने से किसान त्रराहीमाम की स्थिति में है.उन्होंने जलकौडा -खरगी तिरासी के बीच तिरासी घाट पर पुल नही रहने के काराण ग्रामीणों को हो रही परेशानी से संबंधित मामला उठाया .
उन्होंने कहा कि बुढी गंडक पर पुल बन जाने से कई पंचायत के लोगों केा लाभ मिलेगा और खेतीवारी में सुविधा मिलेगा.उन्होंने राम अलौली गंढ घाट में पुल नहीं रहने से चेराखेरा गौरियामी, लड़ही, इचरूआ , आनंद पुर माड़र, छड़ापट्टी , मेघौना के लोगों को लाभ मिलने की जानकारी दी. विधायक के द्वारा विधान सभा क्षेत्र के विकास के लिए उठाये गये प्रश्न पर विधायक प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह, राजद के जिला उपाध्यक्ष प्रकाश राम, दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अर्जुन राम, हरिनंद यादव, अजय मंडल, रजनीकांत, सुरेश सिंह, पप्पू यादव , महेशराम आदि ने विधायक को धन्यवाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें