शहर के लोगों को शौचालय निर्माण की दी गयी स्वीकृति. स्वच्छ व सुंदर खगड़िया बनाने के लिए दिया गया कार्यादेश. सभी लेागों को शौचालय उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले एक भी लोग खुले में शौच नहीं करें.
Advertisement
अब स्वच्छ व सुंदर होगा खगड़िया
शहर के लोगों को शौचालय निर्माण की दी गयी स्वीकृति. स्वच्छ व सुंदर खगड़िया बनाने के लिए दिया गया कार्यादेश. सभी लेागों को शौचालय उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले एक भी लोग खुले में शौच नहीं करें. खगड़िया : नगर परिषद क्षेत्र में खुले में शौच करने से रोकने के […]
खगड़िया : नगर परिषद क्षेत्र में खुले में शौच करने से रोकने के लिए शौचालय निर्माण की स्वीकृति शनिवार को नगर सभापति मनोहर कुमार ने दी. शौचालय निर्माण के लिए परिषद क्षेत्र के एक सौ से अधिक लाभुकों के बीच कार्यादेश का वितरण किया गया. वितरण के दौरान नगर सभापति, कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी ने उपस्थित लाभुकों व कार्यालय कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि शहर को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
शहर के सभी लेागों को शौचालय उपलब्ध कराया जायेगा. ताकि नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले एक भी लोग खुले में शौच नहीं करें. उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए कार्यादेश दिया जा रहा है. सभी लोग अपने घरों में शौचालय का निर्माण अवश्य करायें. शौचालय निर्माण के लिए वार्ड संख्या 24, 13,26, 17, 9 के विपत यादव, कैलाश यादव, चंपा देवी, नीतू देवी, बच्चन साह, सरिता देवी, चंद्रदेव यादव, संजु देवी, पूनम देवी, सीता देवी सहित सभी 100 लाभुक उपस्थित थे. इस मौके पर वार्ड पार्षद पप्पु यादव, एसबीएम प्रभारी सहायक अमरनाथ झा, एसबीएम कार्य संपादित करने वाले संजीव कुमार, विजय कुमार, चंदन कुमार, टैक्स दारोगा विकास कुमार प्रधान सहायक-सह-लेखापाल, नगर मिशन प्रबंधक संतोष कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement