परीक्षार्थी की पैंट उतारने वाले एएसआइ निलंबित
Advertisement
कार्रवाई. गोगरी एसडीओ व एसडीपीओ ने सौंपी जांच रिपोर्ट
परीक्षार्थी की पैंट उतारने वाले एएसआइ निलंबित मैट्रिक परीक्षार्थी की पैंट खुलवा कर जांच करने वाले पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. बीते दिनों गोगरी अनमुंडल के महेशखूंट के शारदा गिरधारी कॉलेज परीक्षा केंद्र के बाहर तैनात पुलिस अधिकारी भगवान सिंह द्वारा परीक्षार्थी की पैंट खुलवा कर जांच करने के बाद काफी बवाल […]
मैट्रिक परीक्षार्थी की पैंट खुलवा कर जांच करने वाले पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. बीते दिनों गोगरी अनमुंडल के महेशखूंट के शारदा गिरधारी कॉलेज परीक्षा केंद्र के बाहर तैनात पुलिस अधिकारी भगवान सिंह द्वारा परीक्षार्थी की पैंट खुलवा कर जांच करने के बाद काफी बवाल हुआ था.
खगड़िया : मैट्रिक परीक्षार्थी की पैंट खुलवा कर जांच करने वाले पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. गोगरी एसडीओ व एसडीपीओ की संयुक्त जांच रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद एसपी अनिल कुमार सिंह ने मुफ्फिसल थाना में पदस्थापित एएसआइ भगवान सिंह को निलंबित कर दिया है.
बता दें कि बीते दिनों गोगरी अनमुंडल के महेशखूंट के शारदा गिरधारी कॉलेज परीक्षा केंद्र के बाहर तैनात पुलिस अधिकारी भगवान सिंह द्वारा परीक्षार्थी की पैंट खुलवा कर जांच करने के बाद काफी बवाल हुआ था. पूरे मामले को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उठाते हुए डीएम और एसपी का पुतला दहन करते हुए आंदोलन छेड़ दिया था. इसके बाद गोगरी एसडीओ व एसडीपीओ के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर पूरे मामले के जांच के आदेश दिये गये थे.
जिसकी जांच रिपोर्ट सौंप दी गयी है.
इधर, जांच रिपोर्ट के बारे में कुछ भी बोलने से पुलिस प्रशासन के अधिकारी कतरा रहे हैं. गोगरी एसडीपीओ राजन सिंहा ने इसे गोपनीय बताते हुए कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.
सूत्रों की मानें तो जांच के दौरान ना तो पीड़ित परीक्षार्थी की शिनाख्त हो पायी है और ना ही पूरे प्रकरण पर साफ साफ कुछ कहा गया है. इधर, जांच रिपोर्ट में मामले की लीपापोती की आशंका के बाद जन अधिकार पार्टी के संरक्षक ने छात्रों के साथ इस अमानवीय हरकत वाले प्रकरण पर जल्द ही हाईकोर्ट में जनिहत याचिका दायर करने की घोषणा की है.
सांसद पप्पू यादव ने छात्रों के साथ घटी घटना को मानवाधिकार का घोर उल्लंघन बताते हुए पूरे मामले को संसद में उठाते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह व मानव संसाधन मंत्री को पत्र भेज कर परीक्षार्थी के साथ हो रहे दुव्यर्वहार प्रकरण में हस्तक्षेप की मांग करते हुए इसे बिहार सरकार व पुलिस प्रशासन की विफलता करार दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement