17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज प्रभारी मंत्री करेंगे विभिन्न विभागों की समीक्षा

खगड़िया : प्रभारी मंत्री प्रो चंद्रशेखर शनिवार को जिले के विभिन्न विभागों की समीक्षा करेंगे. प्रशासनिक स्तर पर इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. कागज पर रिपोर्ट बन कर तैयार है. विभिन्न विभागों के आलाधिकारी रिपोर्ट तंदुरूस्त करने में जी-जान से लगे हुए हैं, लेकिन कागजी घोड़ा के तंदुरूस्त बनाने मंे लगे विभिन्न विभागों के […]

खगड़िया : प्रभारी मंत्री प्रो चंद्रशेखर शनिवार को जिले के विभिन्न विभागों की समीक्षा करेंगे. प्रशासनिक स्तर पर इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. कागज पर रिपोर्ट बन कर तैयार है.
विभिन्न विभागों के आलाधिकारी रिपोर्ट तंदुरूस्त करने में जी-जान से लगे हुए हैं, लेकिन कागजी घोड़ा के तंदुरूस्त बनाने मंे लगे विभिन्न विभागों के अधिकारियों को पग पग पर फैले भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना होगा तब जाकर सरकार की योजनाओं को शत प्रतिशत सफल बनाया जा सकेगा.
बीमार स्वास्थ्य सुविधा से आस लगा कर सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को परेशानियों से जूझते हुए जिंदगी बचाने के लिये दुआ का सहारा लेना पड़ रहा है. सिविल सर्जन कहते हैं सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाई है लेकिन भरती मरीजों को दवा के लिये बाहर का रास्ता दिखा जा रहा है. जांच से लेकर एक्सरे में भी घालमेल किये जाने से सरकारी योजनाओं का बंटाधार होने से सरकार की किरकिरी हो रही है.
जनता कराह रही है और अधिकारी स्पष्टीकरण कर चैन की नींद सो जा रहे हैं. कहीं चिकित्सा पदाधिकारी बेसुध होकर सड़क किनारे पड़े रहते हैं तो कहीं फर्जी प्रसव के सहारे सरकार को चूना लगाया जा रहा है. ट्रेनिंग देकर कर्मचारियों को दक्ष बनाने की योजना भी भ्रष्टाचार व लापरवाही की भेंट चढ़ती दिख रही है. ऐसे में लोग तो अब यही कह रहे हैं ‘ मंत्री जी बीमार स्वास्थ्य सुविधा का इलाज कब होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें