29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धसना गिरने से दो छात्रा घायल

बेलदौर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेलिहार पंचायत के कामाथान मुसहरी समीप कोसी नदी के किनारे से मिट्टी निकालने के दौरान धसना गिरने से दो लड़की घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार सोमवार को नौ बजे दिन में पंचायत के तीनगछिया गांव विंदेश्वरी सिंह की पुत्री धनवंती कुमारी ,राजाराम ठाकुर की पुत्री ममता कुमारी एक अन्य […]

बेलदौर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेलिहार पंचायत के कामाथान मुसहरी समीप कोसी नदी के किनारे से मिट्टी निकालने के दौरान धसना गिरने से दो लड़की घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार सोमवार को नौ बजे दिन में पंचायत के तीनगछिया गांव विंदेश्वरी सिंह की पुत्री धनवंती कुमारी ,राजाराम ठाकुर की पुत्री ममता कुमारी एक अन्य सहेली के साथ उक्त स्थल पर घरेलु कार्य के लिए मिट्टी निकाल रही थी. इसी दौरान धसना सना गिरने से इसकी चपेट में आने से धनवंती व ममता घायल हो गयी,

जबकि तीसरी लड़की बाल-बाल बच गयी. घायल छात्राओं का इलाज स्थानीय चिकित्सक के द्वारा किया जा रहा है.

चढ़ावे की भेंट चढ़ गयी फर्जी बहाली पर कार्रवाई की अर्जी
मघौना कस्तूरबा विद्यालय में वार्डेन व शिक्षिका बहाली प्रकरण में किरकिरी होते देख अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. मामला तूल पकड़ने के बाद भेद खुलते देख शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने फोन रिसीव नहीं करते हैं.
वर्ष 2007 में बिना कारण बताये अचानक वार्डेन व शिक्षिका को हटा कर नियम कायदे को ताक पर रख कर दूसरे को बहाल कर लिया गया. जिसमें बड़े पैमाने पर पैसों का खेल हुआ है. कई बार अधिकारियों को आवेदन भी दिया गया , लेकिन चढ़ावा के बल पर अब तक कार्रवाई तो दूर जांच तक नहीं की गयी है.
रिंकी देवी, पूर्व वार्डेन, कस्तूरबा विद्यालय मेघौना
इनकी भी सुनिये
इधर, फर्जीवाड़ा के खेल के घेरे में आये कस्तूरबा बालिका विद्यालय मेघौना की वार्डेन मधुलता कुमारी, शिक्षिका कुमारी मंजू भारती, नीता कुमारी, मंजु कुमारी ने कहा कि बहाली में गड़बड़ी के आरोप बेबुनियाद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें