खगड़िया : टीचर्स ट्रनिंग कॉलेज संसारपुर में प्रखंड क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक प्रधानाध्यापकों को नेतृत्व क्षमता संवर्द्धन की जानकारी दी गयी. वहीं दस दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन डायट के प्राचार्य शंभुनाथ सिंह ने भी कई टिप्स दिये. प्रशिक्षकों ने प्रधानाचार्य को बच्चों की जिज्ञासा को शांत करने एवं नेतृत्व संवर्द्धन की जानकारी दी.
प्रशिक्षक कन्हैया लाल, मुकेश कुमार, अनिल कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय के विभिन्न समस्याओं के चार ग्रुप में बांट कर निष्पादित करने की जानकारी दी.जबकि बाल पंजी तैयार करने के तौर तरीके की भी जानकारी दी गयी. द्वितीय सत्र में भी प्रधानाध्यापक को भवन निर्माण, चार दीवारी निर्माण, खेल, साफ सफाई, पर्यावरण से जुड़ी कई रोचक जानकारी से शिक्षक अवगत हुए. प्रधानाध्यापकों के बीच दस दिवसीय प्रशिक्षण नेतृत्व क्षमता संवर्द्धन का प्रमाण पत्र वितरित किया गया .
मौके पर मध्य विद्यालय आवास बोर्ड की प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी, रेशमलाल सिंह, मदन कुमार, सैयद मुहम्मद फैज, अनिल कुमार यादव, सुनील कुमार, विदेह नारायण चौरसिया, मदन कुमार दिवाना, प्रभाकर मंडल, निर्मलेश, अनिल कुमार, देवेंद्र कुमार सिंह, मो हिफजुर रहमान संजीत कुमार, सदानंद सिंह, इमामुल हक, चंद्रमणि मिश्र, सुधीर कुमार सिंह, राज कुमार यादव, राज कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.