जयकारे से माहौल भक्तिमय
Advertisement
आस्था . जिले में धूमधाम से हुई मां शारदे की पूजा, दिन भर रही चहल-पहल
जयकारे से माहौल भक्तिमय खगड़िया : जिले भर में मां सरस्वती की पूजा शनिवार को धूमधाम से की गयी. सरस्वती पूजा को लेकर छात्रों व युवाओं में खासा उत्साह देखा गया. छात्र अपने अपने विद्यालय में व युवा अपने अपने आवासीय परिसर या आसपास मंडप स्थापित कर मां सरस्वती की अराधना कर रहे थे. प्रसाद, […]
खगड़िया : जिले भर में मां सरस्वती की पूजा शनिवार को धूमधाम से की गयी. सरस्वती पूजा को लेकर छात्रों व युवाओं में खासा उत्साह देखा गया. छात्र अपने अपने विद्यालय में व युवा अपने अपने आवासीय परिसर या आसपास मंडप स्थापित कर मां सरस्वती की अराधना कर रहे थे. प्रसाद, सजावट की सामग्री आदि की खरीदारी को लेकर जिला मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण बाजारों में शनिवार को भी काफी भीड़ देखी गयी.
नवयुवक सरस्वती पूजा समिति के अध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि मां सरस्वती की पूजा को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है. मां सरस्वती के पूजन से शिक्षा एवं विद्या में नयी ऊर्जा का संचार होता है. पंडित निरंजन झा ने बताया कि मां सरस्वती ज्ञान विवेक, कला और साहित्य की देवी हैं. इनकी आराधना का उद्देश्य सदगुणों को बढ़ाना और सार्थक सृजन करना है. सब्जीमंडी , सार्वजनिक चौक चौराहों, टोले मुहल्लों में कई जगहों पर मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी.
मां सरस्वती की पूजा को लेकर शनिवार को दिन भर शहर में शंख ध्वनि, मां सरस्वती की वंदना, आरती आदि से माहौल भक्तिमय बना रहा. चौक-चौराहों पर युवा मां सरस्वती की पूजा में जुटे रहे. संध्या होते ही पूरा शहर रोशनी से जगमगा उठा. जगह-जगह पूजा कमेटियों द्वारा रोशनी की व्यवस्था की गयी थी.
बाजार में लगा रहा जाम
सरस्वती पूजा को लेकर मूर्ति ले जाने का सिलसिला शनिवार को भी बना रहा. स्थानीय लोगों ने शनिवार की अहले सुबह अपने अपने पंडाल में मां की प्रतिमा को ले जाकर स्थापित किया. इस दौरान प्रतिमा ले जाने को लेकर शहर के कई मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही. कई जगह पूजा पंडाल व श्रद्धालुओं के आने जाने का सिलसिला लगा रहा. इससे दिन भर शहर व्यस्त दिखा.
खरीदारी के लिए बाजार में लगी रही भीड़
मां सरस्वती की पूजा को लेकर शनिवार को दिन भर पूजन सामग्रियों की दुकानों पर छात्रों-शिक्षकों व युवाओं की भीड़ लगी रही. . सरस्वती पूजा को लेकर पूजा पंडालों में युवा जम कर थिरके. हालांकि प्रशासन की मनाही के कारण पूजा पंडालों में डीजे न के बराबर देखा गया. युवाओं ने छोटे छोटे साउंड बजाकर ही धूम मचाया.
30 वर्ष बाद कोसी कॉलेज में मां की प्रतिमा स्थापित : कोसी महाविद्यालय में भी मां सरस्वती की पूजा अराधना की गयी. प्राचार्य डॉ रामपूजन सिंह ने बताया कि 30 वर्ष के बाद कोसी कॉलेज में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजन किया गया. दिलीप कॉमर्स कोचिंग सेंटर बबुआगंज, इंडियन पब्लिक स्कूल गुलाब नगर, एडीएस पब्लिक स्कूल आदि में भी सरस्वती पूजा का आयोजन हुआ. सरस्वती पूजा के दौरान पंडित जी किल्लत बनी रही. सरस्वती पूजा अधिक से अधिक युवाओं के द्वारा मनाया जाता है. इस कारण गांव से लेकर शहर के हरेक चौक-चौराहों पर मां सरस्वती की पूजा अराधना होती है.
इसके कारण पंडित जी का अभाव बना रहा. लोगों ने देर रात तक पंडित के आने के बाद पूजा अराधना की. सदर प्रखंड के रांको डीह में वार्ड संख्या 10 में सरस्वती पूजा के अवसर नाटक का मंचन किया गया. वार्ड संख्या 12 में भी सरस्वती मां का प्रतिमा पूजन किया जा रहा है. पूजा कमेटी के श्री कांत, गोलू कुमार, मोनू कुमार, विजय कुमार सिन्हा, मुकेश पंडित आदि ने बताया कि पूजा शांतिपूर्वक मनी.
पसराहा प्रतिनिधि के अनुसार, विद्या की देवी मां शारदे कि पूजा क्षेत्र में धूम धाम से मनायी गयी. मां शारदे की पूजा शिक्षण संस्थान एवं विभिन्न युवा क्लब में बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है . युवाओं द्वारा रात्री में नाट्य मंचन भी किया जायेगा. जबकी परबत्ता प्रखंड के माधवपुर गांव एव पसराहा गांव में ग्रामीण द्वारा वाली वाल नाट्य मंचन का आयोजन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement