खगड़िया : लोहापट्टी स्थित मारवाड़ी युवा मंच मिड टाउन शाखा द्वारा आयोजित दो दिवसीय नि:स्वार्थ कैंसर जांच शिविर की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. 31 जनवरी से एक फरवरी तक बलुवाही ठाकुरबाड़ी में कैंसर जांच शिविर लगाया जायेगा. मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष दीपक बजाज ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि कैंसर से जूझने वाले लोगों के लिए मिशन जागृति चलाने का संकल्प लिया गया है. इसके अंतर्गत कैंसर डिटेक्शन वैन से कैंसर बीमारी की जांच व पहचान की जायेगी. उन्होंने कहा कि पूरे भारत में पहली बार कैंसर डिटेक्शन वैन द्वारा कैंसर अभियान चलाया जायेगा.
रविवार को यह आठ जिले में चलाया जा रहा है, जिसमें खगड़िया को भी शामिल किया गया है. उन्होने कहा कि सात करोड़ की लागत से निर्मित यह वैन 40 फिट लंबी है. यह वैन अत्याधुनिक मशीनों से लैस है. इसमें ब्लड कैंसर, फेफड़ा कैंसर, मुंह व गले का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर के मरीज भी शिविर का लाभ उठा सकते हैं. वैन के अंदर अत्याधुनिक मेमोग्राम इंडोस्कोप मशीन, एक्सरे मशीन, डेंटल चेयर, पेरिइस्मीयर टेस्ट, ब्लड टेस्ट की सुविधा उपलब्ध रहेगी. मिड टाउन शाखा की अध्यक्षता मीरा गोयनका ने कहा कि कैंसर जांच शिविर के माध्यम से लोगों के बीच संकल्प पत्र भरवाया जायेगा और नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प दिलाया जायेगा. मौके पर मिड टाउन सचिव संगीता बाजोरिया, मारवाड़ी युवा मंच सचिव उज्वल तुलस्यान, कार्यक्रम संयोजक प्रशांत खंडेलिया, सुजीत बजाज, राजेश तुलस्यान आदि मौजूद थे.