अलौली : थाना क्षेत्र के दक्षिण बहोरवा गांव में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान गोली चली. हालांकि गोली परमेश्वर केवट के शरीर को छूते हुए निकल गयी. थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि परमेश्वर केवट के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. परमेश्वर ने थाना में आवेदन देकर कहा कि वे अपने पिता के साथ बासा पर से घर लौट रहे थे.
इसी दौरान चंद्रिका केवट, परमानंद केवट, यदुनंदन केवट, हरेराम केवट आदि मिल कर मारपीट करने लगे. परमानंद केवट ने अचानक गोली चला दी,जो उसके शरीर को छूते हुए निकल गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.