अलौली : शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन हुआ. भूमि विवाद से जुड़े कई मामले जनता दरबार में आये. इनमें से मात्र तीन मामलों की ही मौके पर सुनवाई हो पायी. जनता दरबार में हरिपुर गांव के हरिनंदन सिंह ने रास्ता को बाधित करने की बात को लेकर गुहार लगायी.
इसमें थाना के निर्देश पर मामले की जांच करवायी गयी. तिलकनगर के अशोक जायसवाल एवं मंगल सदा के बीच जमीन विवाद में दोनों को अपना पक्ष रखने के लिए अगले शिविर में कागजात प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया. थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि कुल तीन मामले का निष्पादन किया गया.