खगड़िया: जिला लोक शिक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को सचिव संजीव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. इसमें सभी कार्यक्रम समन्वयक व केआरपी के साथ साक्षर भारत कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की गयी.
जिले में चिह्न्ति किये गये 50 पंचायत जहां 15-35 आयु वर्ग की सभी निरक्षर महिलाओं को साक्षर किया जाना है, इसके लिए कार्य योजना को अंतिम रूप दिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि इसी माह एमटी व वीटी के प्रशिक्षण का आयोजन कर पांच जनवरी 2014 से साक्षरता केंद्र संचालित किया जाय. पूर्व से सभी पंचायतों में संचालित 14-14 साक्षरता केंद्र के साथ-साथ लोक शिक्षा केंद्र की भी समीक्षा की गयी. बैठक में प्रेरकों के 10 माह से मानदेय के लिए पत्र दे दिया गया.
बैठक में रामप्रवेश रजक, अरिमर्दन कुमार, संजय कुमार, सरोज कुमार राय, सरिता कुमारी, प्रेमलता कुमारी, अंजु कुमारी, देव जी प्रसाद यादव, उमेश महतो, दिनेश पासवान व मनोज राय, कार्यक्रम समन्वयक के साथ-साथ रंजीत लेखा समन्वयक उपस्थित थे.