खगड़िया: जिले में विभिन्न कार्य एजेंसियों द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा की गयी. शुक्रवार को डीएम संजय कुमार सिंह ने सभी तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभागों द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा की. फिर निर्माण कार्य को लंबित रखने वाले विभागों के अभियंताओं को निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीएम ने सांसद व विधायक योजना को प्राथमिकता के आधार पर लंबित कार्यो को पूरा करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री जिला विकास योजना के तहत जिले में कराये जा रहे निर्माण कार्यो में भी तेजी लाने को कहा है.
डीएम ने प्राक्कलन के अनुसार ही निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि गुणवत्ता के साथ छेड़छाड़ बरदाश्त नहीं किया जायेगा. डीडीसी सुरेश चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सियाराम सिंह, सदर एसडीओ एसके अशोक, डीटीओ मनोज कुमार सहित कई विभागों के कार्यपालक अभियंता बैठक में शामिल थे.