18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबंगों ने खाली किया सामुदायिक भवन

गोगरी : छह जनवरी को प्रभात खबर में प्रकाशित खबर भूसा भर किया आंगनबाड़ी केंद्र बंद शीर्षक से खबर छपने के बाद दबंगों ने उक्त केंद्र खाली कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि सामुदायिक भवन को कब्जाधारियों ने रातों-रात खाली कर दिया. उल्लेखनीय है कि प्रखंड क्षेत्र के बासुदेवपुर पंचायत में पूर्व पंचायत समिति […]

गोगरी : छह जनवरी को प्रभात खबर में प्रकाशित खबर भूसा भर किया आंगनबाड़ी केंद्र बंद शीर्षक से खबर छपने के बाद दबंगों ने उक्त केंद्र खाली कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि सामुदायिक भवन को कब्जाधारियों ने रातों-रात खाली कर दिया.

उल्लेखनीय है कि प्रखंड क्षेत्र के बासुदेवपुर पंचायत में पूर्व पंचायत समिति के मद से सामुदायिक भवन निर्माण कराया गया था. भवन निर्माण के समय से ही पंचायत समिति सदस्य ने ही भवन का उद्घाटन कर ग्रामीणों को समर्पित कर दिया था. यहां आस पास के लोगों के यहां किसी प्रकार का शादी विवाह समारोह में उनके ठहरने की समुचित व्यवस्था नहीं है.

इन सभी को नजर अंदाज कर गांव का ही एक व्यक्ति भवन में भूसा और गाय, गोबर, गोयठा सुखाने के लिए इसका उपयोग कर रहा था. सामुदायिक भवन तो खाली कर दिया गया, लेकिन सामुदायिक भवन में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित करने से ग्रामीण और आस-पास के लोग मना कर रहे हैं. हालांकि सरकारी भवन होने के कारण इसमें आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 146 का संचालन 2004 से ही किया जा रहा है. पर, कब्जा धारियों ने भवन पर अधिकार जमाते हुए आंगनबाड़ी सेविका को भी भगा दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें