गिनती कार्य से प्रखंड कर्मियों को रखा गया अलग
खगड़िया: डीएम संजय कुमार सिंह के निर्देश पर बुधवार को सदर एसडीओ एसके अशोक ने भुगतान शुदा कूपन की जांच की. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार की सुबह नौ बजे ही एसडीओ सदर प्रखंड कार्यालय पहुंच गये व प्रभारी एमओ सह बीडीओ सुनील कुमार को भुगतान शुदा कूपन को भंडार कक्ष से बाहर निक ालने का निर्देश दिया. एसडीओ के निर्देश के आलोक में प्रभारी एमओ सह बीडीओ ने गत अगस्त से नवंबर माह तक के सभी भुगतान शुदा राशन-केरोसिन कूपन उनके समक्ष पेश किया.
कूपन की गिनती करायी गयी. इसके लिए अनुमंडल कार्यालय, अंचल कार्यालय व मनरेगा कार्यालय के लगभग एक दर्जन कर्मियों को लगाया गया था. गिनती के दौरान एसडीओ श्री अशोक स्वयं हर टेबुल की निगरानी करते दिखे. गिनती कार्य से प्रखंड कार्यालय के कर्मी को अलग रखा गया था. विभागीय सूत्र के मुताबिक, गड़बड़ी रोक ने व अगर पूर्व में गड़बड़ी हुई थी, तो उसे उजागर करने के उद्देश्य से हर प्रखंडों में भुगतान शुदा कूपन की गिनती आरंभ की गयी है. कूपनों की गिनती से यह स्पष्ट हो जायेगा कि कूपन के आधार पर ही डीलरों को खाद्यान्न व केरोसिन का आवंटन दिया गया था या फिर नियम विपरीत तरीके से अधिक आवंटन दिया गया था.