खगड़िया : भूकंप के जोन चार में पड़ने के कारण खगड़िया अतिसंवेदनशील जिला है. भूकंप से संबंधित सुरक्षात्मक जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार जनसमुदाय के बीच करने को लेकर सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जिला परिषद् अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने कहा कि भूकंप से संबंधित सुरक्षात्मक उपाय के वारे में प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा सप्ताह वास्तविक रूप से धरातल पर नजर आये. कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी साकेत कुमार ने कहा कि आगामी 15 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि आपदा में सबसे अधिक बच्चें प्रभावित होते हैं. अत: इस अवसर पर जिले के सभी विद्यालयों में भूकंप सुरक्षा की जानकारी अधिक से अधिक विधाथीर्यों को उपलब्ध कराई जाय.
कार्यशाला में आपदा प्रभारी पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि स्कूलोें में पेंटिंग प्रतियोगिता, संवाद, दीवाल लेखन, क्वीज कार्यक्रम आयोजीत किए जायेगें. उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस, स्काउट गाईड, एनसीसी के प्रतिनिधियों को भी आदेश दिया गया कि वे अपने-अपने स्तर से भूकंप सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाये. कार्यशाला में उप विकास आयुक्त अब्दुल बहाव अंसारी , एडीएम मुनि लाल जमादार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कमल सिंह उपस्थित थे.