Advertisement
यूनियन बैंक में चोरी : लगाया गया खोजी कुत्ता
-बुधवार रात ताला तोड़ कर यूनियन बैंक में हुआ था चोरी का प्रयास परबत्ता(खगड़िया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित यूनियन बैंक की शाखा में बुधवार की रात चोरों के द्वारा तालों को काटकर चोरी करने के प्रयास मामले में पुलिस ने शुक्रवार को जांच की. शुक्रवार सुबह पुलिस घटनास्थल पर खोजी कुत्ते के साथ पहुंची. निरीक्षण […]
-बुधवार रात ताला तोड़ कर यूनियन बैंक में हुआ था चोरी का प्रयास
परबत्ता(खगड़िया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित यूनियन बैंक की शाखा में बुधवार की रात चोरों के द्वारा तालों को काटकर चोरी करने के प्रयास मामले में पुलिस ने शुक्रवार को जांच की. शुक्रवार सुबह पुलिस घटनास्थल पर खोजी कुत्ते के साथ पहुंची. निरीक्षण किया, लेकिन कोई सुराग हाथ न लगा. डॉग स्क्वायड के पदाधिकारियों ने बताया कि घटना के चौबीस घंटे से अधिक बीत जाने तथा घटना के बाद घटनास्थल पर काफी लोगों के आने जाने के कारण कुत्ते को गंध के आधार पर आगे का रास्ता नहीं मिला. वहीं शुक्रवार अपराह्न में डीएसपी राजन कुमार सिन्हा भी मामले की तहकीकात करने घटनास्थल पर पहुंचे.
सुरक्षा पर उठ रहे सवाल : इस घटना के बाद बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना शुरू हो गया है. बैंक में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. लेकिन जानकारों का कहना है कि ये इतने पुराने तकनीक के हैं कि उनसे ली गयी तस्वीर धुंधली होती है. इसके अलावा इन्फ्रारेड तकनीक के बिना ये कैमरे अंधेरे में तस्वीर नहीं ले सकते हैं.
केवल बैंक के अंदर लगे थे कैमरे : यूनियन बैंक की परबत्ता शाखा में सुरक्षा के लिये लगाये गये सीसीटीवी के कैमरे को केवल बैंक की शाखा के अंदर लगाया गया है. यही वजह है कि चोरों ने बैंक के तीन दरवाजों को गैस कटर से काटा और कैमरे की नजर से दूर रहे.
बैंक परिसर में घुसने पर चोरों ने सबसे पहले सीसीटीवी को निष्क्रिय कर दिया और घंटों तक कैमरे की नजर से बचते हुए पूरी घटना को अंजाम देते रहे. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि बैंक में सामान्यतया रात में सीसीटीवी को ऑफ कर दिया जाता है.
चोरों को सब था पता : बैंक में चोरी के उद्देश्य से घुसे चोरों को बैंक के सुरक्षा प्रणाली की ठोस जानकारी थी. बैंक के शाखा प्रबंधक के चैंबर में लगे एक दर्जन प्लगों में से चोरों ने सिर्फ सीसीटीवी तथा अलार्म से संबंधित प्लग को खोल कर अलग कर दिया था.
कहते हैं थानाध्यक्ष : थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि चोर कितना भी शातिर हो कानून के हाथ से वे बच नहीं पायेंगे. जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जायेगा. इसके अलावा चौकीदारों के रात की गश्ती पर नजर रखी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement