पुलिस ने पति को भेजा जेल, सास अभी भी फरार
Advertisement
तेजाब मामले में एसपी ने पीड़िता से की पूछताछ
पुलिस ने पति को भेजा जेल, सास अभी भी फरार गोगरी : तेजाब फेंक कर बहू को जलाने के मामले में पुलिस ने शनिवार को जांच की. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने महेशखूंट के एक निजी क्लिनिक में पहुंच कर पीड़िता से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पीड़िता प्रीति ने बताया कि उसका ससुराल […]
गोगरी : तेजाब फेंक कर बहू को जलाने के मामले में पुलिस ने शनिवार को जांच की. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने महेशखूंट के एक निजी क्लिनिक में पहुंच कर पीड़िता से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पीड़िता प्रीति ने बताया कि उसका ससुराल भरतखंड ओपी के यदुवंशनगर गांव में है.
पति व सास ने मिल कर उसके शरीर पर तेजाब फेंक दिया. वह चिल्लाती रही, लेकिन बेरहम पति व सास ने उसकी एक न सुनी. उसने किसी तरह भाग कर ग्रामीणों से सहायता मांगी. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे अस्पताल में भरती कराया. उल्लेखनीय है कि पीड़ित महिला भरतखंड यदुवंशनगर निवासी मनोज जायसवाल की पत्नी है.
पुलिस ने इस मामले में भरतखंड ओपी में पीड़ित महिला के फर्द बयान पर सास और पति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हालांकि सास पार्वती देवी अभी भी फरार है. प्रीति की शादी 12 जुलाई, 2015 को मनोज के साथ हुई थी. प्रीति का मायका मुंगेर के लल्लू पोखर में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement