कोई मंदिर में पूजा, तो कोई पिकनिक स्पॉट पर डीजे की धुन पर थिरकने को तैयार
Advertisement
आधी रात से ही देने लगे बधाई
कोई मंदिर में पूजा, तो कोई पिकनिक स्पॉट पर डीजे की धुन पर थिरकने को तैयार खगड़िया : 2015 की विदाई के साथ नये वर्ष के आगमन को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. नये वर्ष का जश्न हरेक वर्ग के लोग अपने -अपने तरीके से मनाने में जुटे हैं. 31 दिसंबर की रात को […]
खगड़िया : 2015 की विदाई के साथ नये वर्ष के आगमन को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. नये वर्ष का जश्न हरेक वर्ग के लोग अपने -अपने तरीके से मनाने में जुटे हैं. 31 दिसंबर की रात को घड़ी की सूई जैसे ही 12 बजे पर पहुंची आतिशबाजी व एक दूसरे को नये वर्ष की शुभकामना देने का सिलसिला प्रारंभ हो गया.
गौरतलब है कि नये साल को लेकर लोगों की अपनी-अपनी अपेक्षाएं व आकांक्षाएं भी हैं. सभी अतीत को छोड़ कर नये साल में नये तरीके से अलग उत्साह व उमंग के साथ अपने जीवन की नयी पारी की शुरुआत करते हैं. सबसे ज्यादा उत्साह युवा वर्ग व बच्चों में है. नये साल की शुरुआत कई तरीकों से होगी.
कोई अपने माता-पिता व अभिभावक के आशीर्वाद के साथ नये साल के सुबह की शुरुआत करेंगे. बच्चे व युवा ने इस खास दिन पर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने की योजना बना रखी है.
अधिकांश लोग नये वर्ष की शुरुआत मंदिर में जा कर पूजा अर्चना के साथ करेंगे. युवा व्यवसायी नवीन गोयनका , शिव तुलस्यान ,विशाल डारोलिया, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह , अमरजीत कुमार आदि ने बताया कि वे नये साल में कुछ खास करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि बूढ़ी गंडक तट पर इस बार पिकनिक मनायेंगे और संगीत की धून पर जम कर थिरकेंगे.
सबने कर रखी है तैयारी
कई लोगों ने बताया कि नये वर्ष का स्वागत भगवान की अराधना से करेंगे. गुरूवार की सुबह से ही जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के प्रसिद्ध मंदिर मठों पर पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगती है. जो भगवान की पूजा अर्चना करने के बाद ही अपने नव वर्ष की शुरूआत करना चाहेंगे.
भीड़ के कारण लगा रहा जाम
बुधवार को खरीदारी करने वालों के भीड़ के कारण एवं सड़क के बीचो बीच वाहन चालकों के द्वारा वाहन लगाने से यातायात की समस्या बन गयी. जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ा.
शहर के बलुआही स्थित एनएच 31 पुल के समीप बलुआही गांधी पार्क, राजेंद्र सरोबर पर लोग पिकनिक मनाने पहुंचते है. स्थानीय युवा उक्त स्थलों पर पिकनिक मनायेंगे. जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं ठंड से लड़ने की तैयारी करके पिकनिक स्पॉट पर पहुंचेंगे. जिससे मनोरंजन में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो सके.
वहीं बच्चों को पिकनिक मनाने के उपयुक्त जगह गांधी चिल्ड्रेन पार्क है. जहां बच्चे पिकनिक मनाने के साथ साथ झूला का मजा भी ले सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement