खगड़िया : अलौली प्रखंड के पूर्व बीडीओ विभा रानी के विरुद्ध आरोप पत्र प्रपत्र (क)गठित करने का निर्देश दिया गया है. डीएम के निर्देश पर स्थापना उपसमाहर्ता डीएन झा ने सदर बीडीओ को पत्र लिखकर पूर्व बीडीओ के विरुद्ध प्रपत्र (क) गठित कर जिला स्तर पर भेजने का निर्देश दिया है.
अलौली प्रखंड प्रमुख गंगा देवी के शिकायत पर हुई जांच के बाद बीडीओ पर आरोप गठित करने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया है. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पूर्व बीडीओ पर किस आरोप में प्रपत्र (क) गठित करने का निर्णय लिया गया है. जानकार बताते है कि प्रथम दृष्टया आरोप प्रमाणित होने के बाद सरकारी लोक सेवक के विरुद्ध आरोप गठित किया जाता है.