खगड़िया : ड्यूटी से गायब रहने सहित दूसरी लापरवाही डॉ अरुण कुमार सिन्हा को भारी पड़ने वाली है. सिविल सर्जन डॉ रासबिहारी सिंह ने जांच में आरोप सच पाये जाने के बाद अब हटाने के लिये अनुशंसा करने के संकेत दिये हैं. बताया जाता है कि डीएम के छुट्टी से लौटने का इंतजार है. इसके बाद गोगरी के पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी की करतूत पर मंत्रणा कर हटाने के लिये अनुशंसा किया जा सकता है.
बता दें कि कई बार मिली शिकायत के आधार पर सिविल सर्जन ने स्वयं गोगरी रेफरल अस्पताल पहुंच कर जांच की. इससे पूर्व आम्रपाली रेल हादसा मामले में घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कई बार फोन करने के बाद भी रिसीव नहीं किया गया. इसके बाद सीएस ने तुरंत एक्शन लेते हुए डॉ अरुण कुमार सिन्हा को गोगरी चिकित्सा प्रभारी से हटा दिया. उनकी जगह डॉ अरविंद कुमार को तैनात किया गया है. इसी तरह चौथम के प्रभारी से भी मुक्त कर डॉ एनपी मेहरा को उनके स्थान पर भेजा गया है.