गायब गुरुजी पर कसेगा शिकंजा प्रभात खबर इम्पैक्ट प्रभात खबर में छपी खबर पर डीइओ ने लिया संज्ञान, दिये जांच के आदेश मामला प्राथमिक स्कूल बेतौना में गुरुजी के गायब रहने सहित व्याप्त कुव्यवस्था का ग्रामीणों ने कहा, गुरुजी की लापरवाही के कारण बदहाली के कगार पर पहुंचा स्कूल स्कूल से गायब रहते हैं प्रधान शिक्षक समेत अन्य गुरुजी, बच्चों को पढ़ा रहे स्कूली छात्र प्रतिनिधि, खगड़िया . गायब गुरुजी की खैर नहीं है. प्रभात खबर में अलौली प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बेतौना मुसहरी की बदहाली की खबर छपने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ब्रज किशोर सिंह ने जांच के आदेश दिये हैं. डीइओ ने बताया कि जल्द ही मुख्यालय से अधिकारियों की टीम भेज कर पूरे मामले की जांच की जायेगी. जांच रिपोर्ट के आधार पर लापरवाही उजागर होने पर दोषी को बख्शा नहीं जायेगा. ———–गायब गुरुजी पर हो कार्रवाई विद्यालय की बदहाल व्यवस्था पर ग्रामीणों ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए गायब गुरुजी पर कार्रवाई की मांग की है. स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों व अभिभावकों का कहना था कि प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बेतौना मुसहरी में गुरुजी गायब रहते हैं. स्कूल के छात्र ही स्कूल में पढ़ाने का काम करते हैं. ग्रामीण मीना देवी, मो युसुफ आदि ने बताया कि इस स्कूल में लगभग 300 से अधिक छात्र है. जिसके सप्तम वर्ग के धमेंद्र कुमार ही छात्र को पढ़ाते हैं. लगभग 50 छात्र प्रतिदिन स्कूल आते हैं. यहां एमडीएम कभी नहीं बनता है. इस स्कूल में प्रधान शिक्षक समेत दो शिक्षक कार्यरत हैं. एचएम उमेश कुमार एवं सहायक शिक्षक धीरज कुमार ने सभी आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है. उनका कहना है कि साजिश के तहत अनर्गल आरोप लगाये जा रहे हैं. लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि दोनों शिक्षक पिछली बार कब स्कूल आये थे यह भी याद नहीं है.
गायब गुरुजी पर कसेगा शिकंजा
गायब गुरुजी पर कसेगा शिकंजा प्रभात खबर इम्पैक्ट प्रभात खबर में छपी खबर पर डीइओ ने लिया संज्ञान, दिये जांच के आदेश मामला प्राथमिक स्कूल बेतौना में गुरुजी के गायब रहने सहित व्याप्त कुव्यवस्था का ग्रामीणों ने कहा, गुरुजी की लापरवाही के कारण बदहाली के कगार पर पहुंचा स्कूल स्कूल से गायब रहते हैं प्रधान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement