सोलर लाइट खरीद में अनियमितताफ्लेग: फरजी आमसभा कर सोलर लाइट की खरीद गोलमाल होने का वार्ड सदस्यों ने लगाया आरोपबिना आमसभा के ही मनमाने ढंग से सोलर लाइट खरीद कर किया गया गोलमाल अलौली के विभिन्न वार्ड सदस्यों ने डीडीसी को पत्र भेज कर दी जानकारी बोले, सोलर लाइट लगाने में हुई धांधली में वार्ड सदस्याें की नहीं है कोई भूमिकामामला अलौली में लगाये सोलर लाइट में बड़े पैमाने पर हुई धांधली का अधिकारी, जनप्रतिनिधि व बिचौलिया की मिलीभगत से मनपसंद लोगों को मिला आपूर्ति का ठेका सभी प्रखंडों में सोलर लाइट के नाम पर करोड़ों की राशि का हुआ बंदरबांट बिना गुणवत्ता वाले सोलर लाइट की हुई आपूर्ति, अधिकांश लाइट खराब बे्रडा या उसके अधिकृत एजेंसी से कहीं नहीं हुई सोलर लाइट की खरीदारी तेरहवीं वित्त योजना की राशि से आंगनबाड़ी बनाने की बजाय खरीद लिये सोलर लाइट फाइलों में गुम हुई मुख्य सचिव की चिठ्ठी, कुछ भी बोलने से कन्नी काट रहे अधिकारी ———————-प्रतिनिधि, खगड़िया. अलौली में करोड़ों की सोलर लाइट खरीद में बड़े पैमाने पर धांधली मामले में नया खुलासा हुआ है. जिस ग्राम सभा के माध्यम से सोलर लाइट खरीदारी की गयी अब उसी पर सवाल खड़े हो गये हैं. पंचायत के वार्ड सदस्यों ने डीडीसी को पत्र भेज कर ऐसी किसी भी ग्रामसभा की जानकारी होने से इंकार किया है. साथ ही कहा है कि पंचायत सचिव व पंचायत के मुखिया द्वारा सोलर लाइट के संबंध में जो प्रस्ताव वार्ड सदस्य के द्वारा लाये जाने की बात कही जा रही है उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. ग्रामसभा में ऐसी किसी भी प्रस्ताव पर चर्चा भी नहीं हुई थी. वार्ड सदस्य रामदुलारी देवी, रुकमणी देवी, श्वेता श्री, रविन्द्र कुमार पोद्दार, रुबी कुमारी, सागर सादा, शोभा देवी, रंजन साह, मीरा देवी आदि वार्ड सदस्यों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन में साफ तौर पर कहा गया है कि तत्कालीन पंचायत सचिव व मुखिया द्वारा सरकारी राशि गबन करने की नीयत से फर्जी आमसभा दिखा कर प्रस्ताव पास कर लिया गया. इससे वार्ड सदस्यों का कोई लेना देना नहीं है. यह प्रस्ताव अपने मन से लिखा गया है. सोलर लाइट खरीदारी में हुई हेराफेरी से वार्ड सदस्यों का कोई लेना देना नहीं है. हालांकि तत्कालीन पंचायत सचिव व मुखिया ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि सोलर लाइट खरीद में कोई धांधली नहीं हुई है. —————–कुछ भी बोलने से कन्नी काट रहे अधिकारी सरकार के नियम कायदे को ताक पर रख कर करोड़ों की सोलर लाइट खरीद मामले में कुछ भी बोलने से स्थानीय अधिकारी कन्नी काट रहे हैं. लिहाजा, विभिन्न प्रखंडों में सोलर लाइट खरीद में घोटाला उजागर होने के बाद भी अब तक कड़ी कार्रवाई नहीं हो पायी है. प्रधान सचिव से लेकर राज्य मुख्यालय से जांच व कार्रवाई की चिठ्ठी भी सरकारी फाइलों में गुम होकर रह गयी है. पूरा मामला अलौली प्रखंड से जुड़ा हुआ है. जहां अलग अलग वर्षों में करीब 4.66 करोड़ की लागत से सोलर लाइट खरीद में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरते जाने का खुलासा हुआ है. सरकारी नियम कायदे को ताक पर रख हुई खरीदारी में मनपसंद एजेंसी को आपूर्ति का ठेका दे दिया गया. जबकि सरकारी नियम कुछ और था. लेकिन अधिकारी, जनप्रतिनिधि व ठेकेदार के गठजोड़ के कारण बड़े पैमाने पर गड़बड़ी को अंजाम दिया गया. सूचना के अधिकार से मिली जानकारी में पूरी योजना में हुई गड़बड़ी उजागर होने के बाद अब कार्रवाई का इंतजार है. इधर, जिले के डीएम साकेत कुमार ने साफ तौर पर कहा है कि अगर ऐसी शिकायत मिलती है तो जांच करवा कर दोषी पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. आंगनबाड़ी के पैसे से लगा दिया सोलर लाइट सरकारी गाइड लाइन के अनुसार तेरहवीं वित्त योजना की राशि से आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन बनाने के निर्देश को भी ताक पर रख कर सोलर लाइट खरीद लिया गया. अलौली प्रखंड कार्यालय से सूचना के अधिकार से मिली जानकारी अनुसार तेरहवीं वित्त योजना की राशि से करीब तीन दर्जन से अधिक सोलर लाइट की खरीदारी की गयी. इसी तरह बारहवीं, चतुर्थ वित्त योजना की राशि भी सोलर लाइट खरीद पर खर्च कर दिये गये. बता दें कि अलौली प्रखंड में 2010 के बाद अलग अलग वर्षों में कुल 796 सोलर लाइट की खरीदारी की गयी. जिस पर कुल चार करोड़ 65 लाख 69 हजार 216 रुपये का भुगतान किया गया. मनपसंद लोगों को दिया आपूर्ति का ठेका पंचायती राज विभाग के तत्कालीन प्रधान सचिव ने सभी जिलों के डीडीसी को पत्र भेज कर सोलर लाइट की खरीदारी व लगाने का काम बे्रडा (सरकारी एजेंसी) या बेल्ट्रान के माध्यम से या बेे्रडा द्वारा अधिकृत विक्रेता से बे्रडा द्वारा निर्धारित मानक एवं मानदंड के आधार पर करने का निर्देश दिया था. लेकिन खगड़िया में प्रधान सचिव के निर्देश को ताक पर रख कर ब्रेडा या उसके अधिकृत एजेंसी से नहीं बल्कि मनपसंद एजेंसी को आपूर्ति का ठेका दे दिया गया. वहीं सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी में भी साफ तौर पर कहा गया है कि अलौली के किसी भी पंचायत में ब्रेडा से सोलर लाइट का क्रय नहीं किया गया है.
BREAKING NEWS
सोलर लाइट खरीद में अनियमितता
सोलर लाइट खरीद में अनियमितताफ्लेग: फरजी आमसभा कर सोलर लाइट की खरीद गोलमाल होने का वार्ड सदस्यों ने लगाया आरोपबिना आमसभा के ही मनमाने ढंग से सोलर लाइट खरीद कर किया गया गोलमाल अलौली के विभिन्न वार्ड सदस्यों ने डीडीसी को पत्र भेज कर दी जानकारी बोले, सोलर लाइट लगाने में हुई धांधली में वार्ड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement