खगड़िया/गोगरी: मुंगेर प्रमंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआइजी) सुधांशु कुमार ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में पंजी का अवलोकन किया. डीआइजी ने एसपी दीपक वर्णवाल से क्राइम कंट्रोल के लिए किये जा रहे उपायों की जानकारी ली. उन्होंने आये दिन राज्य में हो रही कई प्रकार की घटनाओं को रोकने के तौर-तरीके की जानकारी दी. इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार रंजन सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
गोगरी प्रतिनिधि के अनुसार, डीआइजी श्री कुमार ने गोगरी एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कार्यालय के सभी पंजी का गहन अवलोकन किया. इस क्रम में ही एसडीपीओ राकेश कुमार को कई निर्देश दिये. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए कुर्की-जब्ती, कांड का निष्पादन, संपत्ति जब्ती आदि को लेकर निर्देश दिये.