23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोई गैस की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान

रसोई गैस की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता परेशानपांच दिन के बाद आपूर्ति के लिए काटा गया परचाफोटो है 3 मेंकैप्सन – गैस एजेंसी काउंटर पर गैस का परचा कटाने उमड़ी भीड़प्रतिनिधि, गोगरीक्षेत्र के लोग इन दिनों गैस की अनियमित आपूर्ति से परेशान हैं. इसे लेकर भारत गैस के उपभोक्ताओं में एक बार फिर आक्रोश गहराता […]

रसोई गैस की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता परेशानपांच दिन के बाद आपूर्ति के लिए काटा गया परचाफोटो है 3 मेंकैप्सन – गैस एजेंसी काउंटर पर गैस का परचा कटाने उमड़ी भीड़प्रतिनिधि, गोगरीक्षेत्र के लोग इन दिनों गैस की अनियमित आपूर्ति से परेशान हैं. इसे लेकर भारत गैस के उपभोक्ताओं में एक बार फिर आक्रोश गहराता जा रहा है. वहीं लोगों को नियमित आपूर्ति नहीं होने के कारण कालाबाजारी से गैस लेने को मजबूर होना पड़ रहा है. स्थानीय एजेंसी में कुव्यवस्था के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ रही है. समय से कार्यालय में नियमित आपूर्ति परचा नहीं काटे जाने से भी लोग परेशान होते हैं. बुधवार को पांच दिन के बाद आपूर्ति के लिए दीप गंगा एजेंसी के काउंटर पर परचा कटते देख लोगों की इतनी भीड़ जमा हो गयी की संभालना मुश्किल हो रहा था. भीड़ के कारण लोगों को धक्के खाने पड़ रहे थे. वहीं भीड़ के कारण महिलाओं को परेशानी उठानी पड़ी. जो भीड़ में किसी तरह परचा कटाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रही थीं. उपभोक्ताओं ने बताया गैस वितरण में एजेंसी द्वारा मनमानी की जा रही है. बीते एक माह से गैस की आपूर्ति नियमित रूप से नहीं की जा रही है. ऑनलाइन बुकिंग के बाद भी न तो परचे दिये जाते हैं और न ही होम डिलिवरी दी जाती है. कई उपभोक्ताओं ने बताया सोमवार को पांच दिन के बाद गैस आपूर्ति के लिए एजेंसी के कर्मी परचा काट रहे है. इसके पूर्व कर्मी गैस उपलब्ध नहीं होने की बात कह कर वापस लौटा देते थे. वहीं कई लोगों ने कहा आम उपभोक्ताओं को एजेंसी वाले गैस नहीं होने की बात कह कर वापस कर देते हैं. जबकि गैस की कालाबाजारी करने वाले लोगों को किसी न किसी तरह गैस उपलब्ध करा दिया जाता है. इधर एजेंसी के संचालक ने बताया कि कंपनी द्वारा बीते माह से ही गैस की कम आपूर्ति की गयी. इसी कारण वितरण में परेशानी हो रही है. इधर आपूर्ति हो रही है, जल्द एजेंसी से भी वितरण में सुधार हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें