17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलर ने वापस किया घटिया कस्मि का चावल

डीलर ने वापस किया घटिया किस्म का चावल फोटो है 14 मेंकैप्सन- जांच करते बीडीओ बेलदौर . प्रखंड क्षेत्र के तेलिहार पंचायत के डीलर ने डोर टू स्टेप डिलेवरी के तहत मिले घटिया किस्म के चावल को वापस कर दिया. जानकारी के मुताबिक डीलर सुशांत कुमार को नवंबर माह का 146 बैग गेहूं एवं 212 […]

डीलर ने वापस किया घटिया किस्म का चावल फोटो है 14 मेंकैप्सन- जांच करते बीडीओ बेलदौर . प्रखंड क्षेत्र के तेलिहार पंचायत के डीलर ने डोर टू स्टेप डिलेवरी के तहत मिले घटिया किस्म के चावल को वापस कर दिया. जानकारी के मुताबिक डीलर सुशांत कुमार को नवंबर माह का 146 बैग गेहूं एवं 212 बैग चावल का आवंटन किया गया था. जिसमें 48 बैग में कंकड़ पत्थर मिला निम्न कोटि का चावल पाया गया. जिसे लेने से उपभोक्ताओं ने इनकार कर दिया. इस शिकायत के बाद डीलर ने निम्न कोटि के चावल को लेकर प्रखंड परिसर स्थित एसएफसी गोदाम पर पहुंचा. मामले की जानकारी मिलने के बाद बीडीओ सह एमओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा गोदाम में पहुंचकर मामले की जानकारी ली. गोदाम प्रबंधक ने बीडीओ को बताया कि नवंबर माह में गोदाम को जो चावल आवंटित किया गया है. उसमें से लगभग साठ फीसदी चावल में इसी तरह की शिकायत मिल रही है. इस शिकायत पर बीडीओ ने डीलर के द्वारा वापस किए गए चावल को गोदाम में रखवाकर डीलर को समझा बुझाकर वापस किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें